Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में पटौदी कोर्ट (Pataudi Court) ने गौ रक्षक मोनू मानेसर (Monu Manesar) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बुधवार को मोनू मानेसर की पटौदी कोर्ट में पेशी हुई. मोनू मानेसर को भोंडसी जेल (Bhondsi Jail) भेजा गया है. इससे पहले गौ रक्षक मोनू मानेसर को अदालत ने गुरुग्राम में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में चार दिन की हरियाणा पुलिस (Haryana Police) की रिमांड पर भेज दिया था. कोर्ट ने यह भी साफ किया है कि मोनू मानेसर की अगली पेशी आगामी 25 अक्टूबर को होगी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाएगा.


गौरतलब है कि इसी साल 7 फरवरी की देर रात पटौदी के बाबर शाह मोहल्ले में दो समुदायों में विवाद के बाद पहले पथराव हुआ था. उसके बाद गोलियां चलने लगी और इसी फायरिंग में मोनू मानेसर अवैध असलहे के साथ फायरिंग करता हुआ मोबाइल कैमरों में कैद हुए था. फायरिंग में 12वीं क्लास के छात्र को गोली भी लगी थी. इसके बाद से मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे.


स्कॉर्पियो, राइफल और कारतूस बरामद


मोनू मानेसर के वकील भूपेंद्र सिंह ने बताया, "हमने मोनू की जमानत मांगी थी लेकिन अदालत ने 14 दिन के लिए नयायिक हिरासत में भेज दिया. अब 14 दिन के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी होगी. गुरुग्राम की पटौदी पुलिस ने मोनू मानेसर की रिमांड के दौरान उसकी निशानदेही पर एक स्कॉर्पियो, एक राइफल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.



गुरुग्राम पुलिस ने पटौदी पुलिस स्टेशन में मोनू मानेसर के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 120 बी, 307 और 201 आईपीसी के तहत एक अलग मामला दर्ज किया था. पटौदी में हत्या के प्रयास के मामले में राजस्थान की अजमेर जेल में बंद मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस बीते शनिवार को प्रोडक्शन वारंट पर वापस हरियाणा लेकर आई थी. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से मोनू मानेसर को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था.


राजस्थान पुलिस ने लिया था रिमांड पर


नूंह हिंसा के मामले में 11 सितंबर को गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर को गिरफ्तार किया था. इसके बाद नूंह कोर्ट में पेश किए जाने के बाद राजस्थान पुलिस ने उसे नासिर और जुनैद की हत्या के मामले में प्रोडक्शन रिमांड पर ले लिया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मोनू मानेसर और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कथित वायरल वीडियो को लेकर भी पुलिस रिमांड के दौरान पुछताछ हुई है.


मोनू राजस्थान की भरतपुर जेल में बंद था. पटौदी कोर्ट ने भरतपुर जेल अधीक्षक को उसे 25 सितंबर को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था, लेकिन वारंट आने तक मोनू को भरतपुर से अजमेर जेल में ट्रांसफर कर दिया गया था. इसके चलते 25 सितंबर को हरियाणा पुलिस मोनू को पटौदी कोर्ट नहीं ला सकी थी. हरियाणा पुलिस ने दोबारा कोर्ट से 7 अक्टूबर के लिए मोनू मानेसर का प्रोडक्शन वारंट मांगा था.


(राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें- Gurugram News: गुरुग्राम में सिविल ड्रेस में तैनात महिला पुलिस के हत्थे चढ़े दो मनचले, लड़कियों को कर रहे थे परेशान