Punjab News:  पंजाब के मोहाली में पुलिस ने स्पा सेंटरों पर बड़ी कार्रवाई की है. ट्रिपल-सी कमर्शियल मार्केट में चल रहे स्पा सेंटर पर ये कार्रवाई की गई है. अलग-अलग स्पा सेंटरों पर कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 36 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ स्पा सेंटर बिना लाइसेंस के चल रहे है तो कुछ स्पा सेंटरों के पास आयुर्वेदिक मसाज का लाइसेंस है लेकिन उनमें बॉडी मसाज का धंधा किया जाता है. 


DSP के निर्देश पर हुई कार्रवाई
डीएसपी विक्रम बराड़ के निर्देश पर ट्रिपल-सी के 2 दर्जन के करीब स्पा सेंटरों पर छापेमारी की गई है. जीरकपुर थाने के एसएचओ दीपिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि उन्हें इन स्पा सेंटरों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटरों पर छापेमारी की गई. इस इलाके के दुकानदारों का कहना है कि उन्हें स्पा सेंटरों की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन स्पा सेंटरों की कई बार शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं होने की वजह से स्पा मालिकों के हौंसले बुलंद हो गए थे. स्पा सेंटरों की वजह से उनके पारिवारिक सदस्य भी इस मार्केट में आना पसंद नहीं करते. 


स्पा सेंटर के लिए बनाए गए है ये नियम
स्पा सेंटर चलाने के लिए नियम बनाए गए है. इन नियमों के अनुसार स्पा सेंटर में युवक किसी युवती की मसाज नहीं कर सकता, वहीं युवती किसी युवक की मसाज नहीं कर सकती. ना ही कोई अंदर से लॉक कर स्पा सेंटर चला सकता है. लेकिन जिस ट्रिपल-सी कमर्शियल मार्केट के स्पा सेंटर पर कार्रवाई की गई वहां नियमों के वितरीत सब हो रहा था. जो गैर कानूनी है. स्पा सेंटर पर कार्रवाई को लेकर दुकानदारों का कहना है कि ठोस कार्रवाई ना होने के कारण स्पा सेंटर कुछ ही दिनों बाद दोबारा खोल दिए जाते हैं.


यह भी पढ़ें: Punjab News: दुबई में 4 महीने तक बंधक रही पंजाब की लड़की, वापस लौटी तो किए ये चौंकाने वाले खुलासे