Haryana News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के पैरोल के खिलाफ लगाई गई SGPC की याचिका पर अब डेरा प्रमुख की तरफ से भी बयान आया है. डेरा प्रमुख ने बिना नाम लिए नशा छुड़वाने के नाम उन्हें चुनौती दे ड़ाली है. राम रहीम ने कहा आप सिर्फ अपने धर्म के लोगों का नशा छुड़वा दो, हमारा चैलेंज है, आ जाओ खुले मैदान में. हालांकि डेरा प्रमुख ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है ये इशारा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का तरफ था. 


SGPC सदस्य बीएस सियालका की तरफ से राम रहीम की 40 दिन की पैरोल के खिलाफ अर्जी लगाई गई है. जिसपर सोमवार को सुनवाई होनी है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख संगठन लगातार डेरा प्रमुख की पैरोल का विरोध कर रहे है. 29 जनवरी को बठिंडा के सलाबतपुरा में भी प्रदर्शन देखने को मिला था. 


डेरा प्रमुख ने किया नशा छुड़वाने का दावा
डेरा प्रमुख राम रहीम ने कहा कि हमने अभी तक 6 करोड़ लोगों का नशा छुड़वा दिया है, जो लोग अफीम, चरस, शराब पीते थे अब वो राम नाम से जुड़कर सेवा कर रहे है. इनमे से 65 से 70 प्रतिशत युवा थे जिन्होंने नशा छोड़ दिया. डेरा प्रमुख ने कहा कि वो सब लोग से विनती करते है कि राम नाम से नशा छुड़वाओं, ताकि समाज सुधर जाए बाकि बातें तो बाद में करते रहना. सभी धर्मों के लोग लगकर इतना तो कर सकते है. लेकिन उस ओर किसीका ध्यान ही नहीं है. लेकिन इतना काम तो सबको मिलकर करना होगा. राम रहीम ने कहा ने ये सब ना सोचों तो सिर्फ ये सोच के चलो ये सब करने से आपका धर्म बढ़ जाएगा, लेकिन आपने तो वो काम सोचना ही नहीं. 


‘सिर्फ दूसरी चीजों पर फोकस रहता है’
डेरा प्रमुख ने आगे कहा कि अगर आप सोचते है कि मेरे कहने से नशा छुड़वाने के लिए काम करेंगे तो नंबर राम रहीम के बनेंगे. आप करोंगे तो आपके ही नंबर बनेंगे. दूसरी चीजों से फोकस छोड़कर मैदान में आओं तो सही. वही आपको बता दें कि SGPC द्वारा राम रहीम की पैरोल के खिलाफ जो याचिका लगाई गई उसको लेकर डेरा प्रमुख बिना नाम लिए उनको चुनौती दे रहा है. 


यह भी पढ़ें: Haryana & Punjab Weather Forecast: पंजाब हरियाणा समेत उत्तर भारत में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, फिर हो सकती है बारिश