Mohali Ekta Murder Case: पंजाब के मोहाली जिले में एक 27 साली महिला की उसके बॉयफ्रेंड ने हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह महिला की कार लेकर भाग रहा था, लेकिन कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें वह घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक कार हरियाणा में दुर्घटनाग्रस्त हुई है और आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ढाबा चलाता है, जबकि महिला एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी.

  


पुलिस ने बताया कि मोहाली के खरार क्षेत्र में एकता अपने घर में मृत पाई गई और उसके गले पर धारदार हथियार से वार के कई घाव थे. वह एक निजी कंपनी में काम करती थी. पुलिस ने कहा कि यह वारदात खरार के सन्नी एन्क्लेव में शनिवार को तड़के हुई. शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी अनस कुरैशी (30) एकता के लौटने के तुरंत बाद उसके घर पहुंचा था.


सीसीटीवी फुटेज से खुल गई सारी पोल
इलाके के सीसीटीवी फुटेज में अनस कुरैशी, एकता के घर से बाहर आता हुआ दिखता है. इसके बाद वह एकता की कार से फरार होता हुआ भी नजर आ रहा है. पुलिस का कहना है कि करीब 70 किलोमीटर का सफर करने के बाद कुरैशी हरियाणा में शाहाबाद के समीप एक दुर्घटना का शिकार हो गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.


अस्पताल से छुट्टी मिलते ही गिरफ्तार करेगी पुलिस
पुलिस का कहना है कि अनस कुरैशी का फिलहाल चंडीगढ़ के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल में इलाज चल रहा है.  जब उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी तब उसे गिरफ्तार किया जाएगा.पुलिस का कहना है कि इस हत्या के कारण का अबतक पता नहीं चल पाया है. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और चंडीगढ़ में ढाबा चलाता है.


ये भी पढ़ें- Punjab Lok Sabha Election 2024: एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर जयपाल भुल्लर के पिता लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, इस पार्टी ने फिरोजपुर से दिया टिकट