Manmohan Singh Killed: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दो आरोपी दुरान मनदीप सिंह तूफान (Mandeep Toofan) और मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की रविवार को कैदियों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद जेल में मौत हो गई. इस झड़प में केशव यादव (Gangster Keshav Yadav)  नाम का गैंगस्टर भी बुरी तरह जख्मी हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. तीनों ही सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी हैं और पंजाब की गोइंदवाल जेल में बंद थे, इसी जेल में उनके बीच हिंसक झड़प हुई.


मूसेवाला की रेकी करने का आरोप


इस झड़प में मारे गए गैंगस्टर मनमोहन सिंह का पूरा नाम मनमोहन सिंह मोहना है. मोहना पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से रेकी करने का आरोप लगा था. गैंगस्टर मनमोहन सिंह पहले अकाली दल से जुड़ा हुआ था और बाद में पंजाब चुनाव के दौरान वह कांग्रेस में चला गया था. मनमोहन सिंह मानसा का रहने वाला था. उस पर कई आपराधिक केस दर्ज हैं. बुढलाडा ट्रक यूनियन प्रधान दर्शन सिंह मर्डर केस में वह जेल में बंद था. पंजाब पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड को लेकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और मनमोहन सिंह को एक साथ बिठाकर पूछताछ की थी.






कोर्ट ने खारिज कर दी थी याचिका


इस महीने की शुरुआत में मनसा कोर्ट ने मनमोहन सिंह मोहना की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. अदालत ने कहा कि आरोपी को जमानत देना मामले के लिए हानिकारक हो सकता है. रल्ला गांव निवासी मनमोहन सिंह मोहना को पिछले साल जून में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के संबंध में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के साथ उसके संबंधों की जांच करना चाहती थी. खबरों के मुताबिक मोहना को जनवरी-फरवरी में पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान सिद्धू मूसेवाला के आसपास रेकी करने का काम दिया गया था. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी


यह भी पढ़ें:


Sidhu Moose Wala मर्डर केस के आरोपियों में खूनी झड़प, गैंगस्टर तूफान और मनमोहन की जेल में हत्या