Punjab News: प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर आल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने जोरदार निशाना साधा है. बिट्टा ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान आतंकी पन्नू पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ विदेश में बैठकर धमकी दे सकते हो अगर हिम्मत है तो खुद पंजाब में आकर दिखाओं और खालिस्तान की मांग करो. बिट्टा ने पन्नू पर पंजाब के जवानों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा पन्नू विदेश में बैठकर अपनी दुकानदारी चला रहा है और ऐश की जिंदगी जी रहा है.


‘खालिस्तान का नारा देने वाले पाक की शह पर कर रहे काम’
आल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा कि आतंकी पन्नू सिख खालिस्तान की हिमायत नहीं करता बल्कि वो तो सिख कौम को गलत रास्ते पर ले जाने का प्रयास करता है, जिसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बिट्टा ने कहा कि देश के उच्च पदों पर सिख विराज रहे है चाहे वो राष्ट्रपति का पद हो, चाहे प्रधानमंत्री का फिर चाहे आर्मी चीफ का. वहीं खालिस्तान का नारा देने वाले सिर्फ पाकिस्तान की शह पर काम कर सभी लोगों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है. 


पन्नू की धमकी पर कांग्रेसी सांसद ने भी साधा निशाना
आपको बता दें कि आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 19 नवंबर को एयर इंडिया की विमान को नहीं उड़ने देने की धमकी दी थी. जिसको लेकर लगातार पन्नू पर निशाना साधा जा रहा है. पंजाब के कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने भी पन्नू पर जोरदार हमला बोला है. बिट्टू ने कहा कि आंतकी पन्नू ने सारी दुनिया में पंजाबियों की छवि खराब कर रहा है. वो जिस फ्लाइट को टारगेट करने की बात कह रहा है उसमें सभी धर्मो के लोग यात्रा करते है. लेकिन पन्नू तो धर्म की आड़ में नफरत फैलाने का काम कर रहा है. 


यह भी पढ़ें: Gurpatwant Singh Pannun: आतंकी पन्नू पर कांग्रेसी सांसद बिट्टू का हमला, बोले- ‘कभी मक्खी तक नहीं मारी, वो बम से उड़ाने की धमकी दे रहा‘