Haryana News: हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) जिले में एक कार में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना गांव कथूरा के जलघर के पास की है और मृतक की पहचान गांव कहैल्पा निवासी बलबीर के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग नौ बजकर 45 मिनट पर ग्रामीणों ने एक जली हुई ‘वैगनआर’ कार में मानव कंकाल मिलने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची.


बरोदा थाना के प्रभारी रमेश चंद्र ने कहा, ‘‘बलबीर मंगलवार देर शाम अपनी गाड़ी से घर से निकला था और रात को घर वापस नहीं लौटा. अगले दिन उसकी कार आग जली हुई हालात में गांव कथूरा के जलघर के पास मिली, जिसमें मानव कंकाल मिला." उन्होंने बताया कि कंकाल गाड़ी की आगे वाली सीट के बीच में था. उन्होंने बताया कि मामले में हर पहलुओं पर जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि बलबीर समाजसेवी था और रोहतक में अस्पताल के सामने ‘रोटी बैंक’ का संचालन करता था. 


कार की नंबर प्लेट से हुआ खुलासा


कार के अंदर बलबीर की झुलसने से मौत हो गई. लेकिन, शव जलकर कंकाल में बदल गया था, जिसकी वजह से पहचानना मुश्किल हो गया था कि मृत व्यक्ति कौन है. इसके बाद गाड़ी की नंबर प्लेट के जरिए पता चला कि शव बलबीर का था. बताया जा रहा है कार में सीएनजी लगी हुई थी. इस वजह से कार ने बुरी तरह से आग पकड़ ली थी. आग में जलकर बलवीर का शव कंकाल में बदल गया. बलबीर मंगलवार देर शाम अपनी गाड़ी से घर से निकला था. पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू की है.


यह भी पढ़ें: Haryana Cabinet Reshuffle: तीन राज्यों में BJP की जीत के बाद हरियाणा मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज, जानें वजह