Ludhiana West Assembly By-Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आगामी उपचुनावों के लिए लगातार लोगों के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने बुधवार (11 जून) को भी लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदाताओं से भावनात्मक अपील की. उन्होंने कहा कि अगर इस उपचुनाव में 'आप' नहीं जीती तो लुधियाना में चल रहे सभी विकास कार्य ठप हो जाएंगे.
उन्होंने जनता से अपील की कि वे किसी अन्य दल के उम्मीदवार को वोट न दें. यह सीट AAP विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के कारण खाली हुई थी. यहां 19 जून को मतदान और 23 जून को मतगणना होगी.
अगर चाहते हैं इलाके में काम हो, तो AAP ही चुनें- केजरीवालकेजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर लुधियाना में AAP उम्मीदवार संजीव अरोड़ा के लिए प्रचार किया. सुनेत में आयोजित एक सभा में उन्होंने कहा, "अगर आप चाहते हैं कि आपके इलाके में काम हो, तो सिर्फ AAP विधायक ही उसे सुनिश्चित कर सकते हैं. अन्य पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का मतलब होगा विकास कार्यों का रुक जाना."
संजीव अरोड़ा को जीतने पर बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री- केजरीवालसभा में केजरीवाल ने संजीव अरोड़ा की कार्यशैली और उनकी विनम्रता की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि अरोड़ा ने पहले भी लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए ईमानदारी से प्रयास किए हैं.
उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशु पर हमला बोलते हुए कहा, "अगर आप आशु को वोट देंगे, तो आपके काम रुक जाएंगे. वह कोई निधि नहीं ला सकते और केवल मुख्यमंत्री को अपशब्द कहते रहते हैं." केजरीवाल ने अरोड़ा को गुरु साहिब की शिक्षाओं पर चलने वाला नेता बताया और कहा कि जीत मिलने पर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि AAP सरकार ने पहले दिन से काम शुरू किया, जबकि अन्य सरकारें कार्यकाल के आखिरी महीनों में सक्रिय होती हैं. मान ने संजीव अरोड़ा की सराहना करते हुए कहा कि वह जनता के भरोसे पर खरे उतरने वाले नेता हैं और उनकी जीत से लुधियाना की तरक्की सुनिश्चित होगी.