Ludhiana West Assembly By Election: पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग आज यानी गुरुवार (19 जून) को हो रही है. सुबह 7.00 बजे से शुरू मतदान शाम 6.00 बजे तक चलेगा. इस दौरान लुधियाना पश्चिम की करीब 1.75 लाख जनता 14 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी. लुधियाना पश्चिम के आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के जनवरी में निधन के बाद ये विधानसभा सीट खाली हो गई थी.

यह उपचुनाव आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए पंजाब में अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए बड़ा संकेत साबित होगी. इसके अलावा, पहले 6 बार जीत पाने वाली कांग्रेस के लिए भी यह बड़ा चैलेंज है. यानी इस बार मुख्य मुकाबला आप और कांग्रेस के बीच का है. हालांकि, इस उपचुनाव से यह भी पता चलेगा कि शहरी वोटर्स में बीजेपी की कितनी पकड़ है.

SAD के लिए भी कड़ी परीक्षा से कम नहीं उपचुनावलुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व का भी इम्तेहान होगा. लगातार चुनावी हार के बाद उनकी पार्टी खुद को फिर से जनता के बीच में लाने के प्रयास कर रही है. लुधियाना पश्चिम के आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के जनवरी में निधन के बाद ये विधानसभा सीट खाली हो गई थी.

संजीव अरोड़ा vs भारत भूषण vs जीवन गुप्तालुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा, कांग्रेस के भारत भूषण आशु, बीजेपी के जीवन गुप्ता और शिरोमणि अकाली दल के परउपकार सिंह घुम्मण के बीच कड़ा मुकाबला है. 

मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम बुधवार (18 जून) को गर्ल्स खालसा कॉलेज से पोलिंग पार्टियों को मतदान के सामान के साथ पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना किया गया था. इस सीट पर कुल 1,75,469 वोटर्स हैं. इनमें से 90,088 पुरुष और 85,371 महिलाएं हैं. इसके अलावा, 10 ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल हैं. मतदाताओं की सुविधा के लिए मॉडल और ग्रीन पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वहीं, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए अलग पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.