Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) जिले में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक युवक और नाबालिग की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोग घायल भी हो गए. दरअसल जिले के दोराह (Dorah) गांव में एक जर्जर हुए मकान की छत गिर गई. मकान के अंदर मौजूद 5 लोग छत के मलबे में दब गए. इसमें से दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 23 साल के नरेश और 12 वर्षीय भतीजी राधिका शामिल हैं. वहीं घायलों में नरेश की भाभी जिप्सी और उनके दो बेटे 10 साल के गोलू और 6 साल के विक्की शामिल हैं. सभी बिहार के रहने वाले हैं.


घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद मकान के अन्य हिस्सों में रह रहे लोगों को भी बाहर निकाल दिया गया, ताकि कोई और बड़ी अनहोनी न हो. डीएसपी पायल निखिल गर्ग के मुताबिक, लुधियाना के दोराह गांव में प्रवासी श्रमिक एक मकान में रह रहे थे. इस दौरान मकान की छत गिरने से चाचा-भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य घायलों हो गए. इनमें से महिला जिप्सी का हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं उनके बेटों की हालत स्थिर है. बताया जा रहा है कि मृतक बच्ची का पिता घटना के समय घर में मौजूद नहीं था, वो काम के लिए बाहर गया था.


स्कूल की छत गिरने से हुई थी टीचर की मौत


बता दें कि बीते अगस्त महीने में लुधियाना जिले से स्कूल की छत गिरने का मामला सामने आया था. छत के मलबे में चार टीचर दब गए थे, जिसमें एक महिला शिक्षिका की मौत हो गई थी. वहीं अन्य तीन शिक्षक घायल हो गए थे. लुधियाना के फिरोजपुर रोड स्थित बद्दोवाल में यह घटना उस समय हुई थी, जब सरकारी सीनियर सेंकेंडरी स्कूल के चार टीचर स्टाफ रूम में बैठे हुए थे.


यह भी पढ़ें- Haryana Politics: रणदीप सुरजेवाला का CM खट्टर पर तंज, कहा- ‘देखी मनोहरजाल की माया, जो ठाना था वो कर दिखाया’