Punjab Crime News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में 500 रुपये के चलते पांच मजदूरों ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. ताश के खेल के दौरान ये विवाद हुआ जिसके बाद मजदूरों ने कथित तौर पर अपने दोस्त की हत्या कर दी. हत्या के बाद सभी आरोपी शहर छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान गुरमेल नगर निवासी धर्मजीत मिश्रा, अनुज कुमार, अमित कुमार, प्रेम नगर के कला और सागर पाल निवासी महामाया नगर के रूप में हुई.


500 रुपये के विवाद में की हत्या


पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी को ढांडारी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. वहां ये भागने की कोशिश कर रहे थे. आरोपियों ने खुलासा किया कि वे मृतक झाम कुमार चौधरी के साथ महामाया नगर में उसके घर के पीछे मिले थे. वहां सभी शराब पी रहे थे और ताश के खेल पर सट्टा लगा रहे थे. आरोपियों ने खेल के दौरान 500 रुपये से अधिक के लिए लड़ाई की. मृतक झाम कुमार ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाना शुरू कर दिया जिसके बाद उनके बीच विवाद शुरू हो गया.


ढांडारी रेलवे स्टेशन से हुई गिरफ्तारी


दाबा थाने के एसएचओ निरीक्षक रणधीर सिंह ने बताया कि शराब के नशे में आरोपी ने प्लाट से पांच ईंटें निकाल लीं. इसी ईंट से झाम कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक के पिता दीन दयाल चौधरी ने घर की छत से घटना को देखा और मंगलवार को उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मंगलवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ढांडारी रेलवे स्टेशन पहुंची और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.


ये भी पढ़ेंः Kurukshetra Surya Grahan: कुरुक्षेत्र में भी दिखा सूर्य ग्रहण, हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में लगाई आस्था की डुबकी