Ludhiana New Mayor: आम आदमी पार्टी (AAP) की पार्षद इंद्रजीत कौर सोमवार (20 जनवरी) को लुधियाना नगर निगम की नई मेयर चुनी गईं. आप के राकेश पराशर सीनियर डिप्टी मेयर चुने गए, जबकि प्रिंस जौहर डिप्टी मेयर चुने गए.
इंद्रजीत कौर एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल रही हैं. उनके पास कॉमर्स की डिग्री है. उन्होंने एमबीए और बीएड भी किया है. इसके अलावा कौर लुधियाना जिले की AAP की महिला विंग की अध्यक्ष हैं.
कौन हैं राकेश पराशर?
पूर्व कांग्रेस नेता राकेश पराशर पांच बार के पार्षद हैं. उनके भाई अशोक पराशर पप्पी लुधियाना सेंट्रल से AAP के विधायक हैं. लुधियाना मेयर का पद इस बार महिलाओं के लिए आरक्षित था.
लुधियाना नगर निगम के मेयर पद के लिए चुनाव 95 नवनिर्वाचित नगर पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद हुए. पिछले महीने 21 दिसंबर को हुए निकाय चुनावों में आप कुल 95 वार्डों में से 41 जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. यहां मेयर बनने के लिए 48 वोटों की जरूरत होती है.
कांग्रेस-बीजेपी ने किया बहिष्कार
ऐसे में कांग्रेस के चार पार्षद, दो निर्दलीय और एक बीजेपी पार्षद AAP में शामिल हो गए, इससे आप को 48 का बहुमत का आंकड़ा मिल गया. मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए नामों का प्रस्ताव किए जाने के बाद कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों ने सदन का बहिष्कार किया.
चुनाव में कांग्रेस ने 30, बीजेपी ने 19, शिरोमणि अकाली दल ने 2 सीटें जीती. वहीं 3 सीटों पर निर्दलीयों को जीत मिली.
चुनाव से पहले पंजाब आप ने एक्स पर फोटो शेयर कर लिखा, ''आज आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा के नेतृत्व में लुधियाना निगम के मेयर पद के लिए इंद्रजीत कौर, सीनियर डिप्टी मेयर के लिए राकेश पराशर और डिप्टी मेयर के लिए प्रिंस जौहर को मनोनीत किया गया है. सभी प्रत्याशियों और पार्षदों को हमारी ओर से बधाई.''