Protest Against Pahalgam Terror Attack: पंजाब के लुधियाना की ऐतिहासिक जामा मस्जिद परिसर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार (25 अप्रैल) को पहलगाम आतंकी हमले का नमाज के दौरान काली पट्टी बांधकर विरोध किया. इस दौरान पंजाब के शाही इमाम और मजलिस अहरार इस्लाम हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी की अगुवाई में लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से आतंकवादी वादरात का विरोध जताया. नमाज के दौरान मुसलमानों ने पहलगाम आंतकवादी हमले की तल्ख शब्दों में निंदा भी की. 

लुधियाना जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी ने कहा कि इस नापाक हमले की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. उन्होंने कहा, "पहलगाम आतंकवादी हमले ने करोड़ों दिलों को जख्मी किया है. शाही इमाम ने कहा कि आज 75 साल बीत जाने के बाद यह बात बार-बार महसूस हो रही है कि देश का बंटवारा करना एक बहुत बड़ी गलती थी और हम सभी इस गलती का नतीजा भुगत रहे हैं."

'पड़ोसी के नाम पर पाकिस्तान बना नासूर'

शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा, "पड़ोसी देश एक नासूर बन चुका है, जिसका इलाज किया जाना बहुत जरूरी है. यह समय रोटियां सेकने का नहीं बल्कि एकजुट होकर दुश्मन को जवाब देने का है. इस मौके पर शाही इमाम ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद जहां पूरा देश आतंकवाद और पाकिस्तान की विरोध करता नजर आ रहा है."

आतंकवादी वारदात दुर्भाग्यपूर्ण- मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी

शाही इमाम पंजाब, मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि कई शरारती देश के अलग-अलग हिस्सों में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है. किसी भी व्यक्ति को धर्म के आधार पर बहुसंख्यकों की ओर से जुल्म किया जाना गलत है. 

जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा कि इस मुश्किल समय में देश के अंदर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त रुख अपने की जरूरत है. ताकि हम दुश्मन के सामने डट के खड़े नजर आएं.