Punjab Firing: पंजाब के लुधियाना में बीती रात गैंगस्टर पुनीत बैंस के घर रात ढाई बजे दो बाइकों पर सवार 5 बदमाशों ने फायरिंग कर दी. बदमाशों ने घर के बाहर पहले किसी को वीडियो कॉल की, जिसके बाद वह लोग वापस लौट गए. करीब 7 मिनट बाद बदमाश वापस आए और ताबड़तोड़ दो गोलियां दागी. फायरिंग करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
घटनास्थल पर सुबह जब पुलिस चौकी जनकपुरी के अधिकारी पहुंचे तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली. सरेआम पुलिस चौकी से चंद कदमों पर बदमाशों ने फायरिंग की जो अपने आप में पुलिस की कार्यशैली और नाइट पेट्रोलिंग को भी सवालों में खड़ा करता है. फायरिंग की घटना के बाद इलाके में सहम का माहौल है.
'केस में कल है गवाही, इसलिए बदमाश धमका रहे'
पुनीत बैंस की मां कमलेश रानी ने कहा कि वह कल देर रात सो रहे थे. तभी अचानक घर के बाहर कुछ बाइकों की आवाज आई. लेकिन मैंने दरवाजा नहीं खोला. तभी अचानक 5 से 7 मिनट बाद गोलियां चली. परिवार पूरा डर गया. कमलेश ने कहा कि उसका बेटा पुनीत घर पर नहीं रहता है. घर पर वह सिर्फ अपनी बेटी के साथ रहते हैं. घटना के तुरंत बाद ही पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस प्रशासन परिवार के साथ है.
2020 में चीमा चौक नजदीक पुनीत को कुछ लोगों ने पीटा था. उसी केस में कल उनकी गवाही है. बदमाश उन्हें डराने की कोशिश कर रहे हैं. कमलेश ने कहा कि मेरे बेटे पर भी कई मामले दर्ज हैं लेकिन अब वह काफी सुधर रहा है.
बाइक सवार आरोपियों की पहचान में पुलिस टीम जुटी हुई है. हमले के कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस को दो गोलियां चलने के निशान मिले हैं. इस मामले में परिवार के बयान दर्ज किए गए हैं. जल्द आरोपियों को दबोच लिया जाएगा. पुनीत बैंस पिछले 2 महीने से जेल से जमानत पर आया है.
इसे भी पढ़ें: Punjab: मुक्तसर में बदमाशों ने बाप-बेटे को उतारा मौत के घाट, जानें क्या है पूरा मामला