Elections 2024:  लोकसभा चुनाव में एक-दूसरे को सियासी मात देने को लेकर जारी कवायद के बीच पंजाब भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शिरोम​णि अकाली दल के साथ गठबंधन को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा,  'प्रदेश में बीजेपी की सभी 13 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी है. गठबंधन होगा या नहीं, ये हम नहीं बता सकते.'


उन्होंने इस मसले पर आगे कहा कि मेरा यह मानना है कि पंजाब के लोगों की महत्वकांक्षा को ध्यान में रखते हुए, अकाली दल को मजबूत बनाना जरूरी है. वैसे, बीजेपी की पंजाब की सारी की सारी 13 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है. शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन होगा या नहीं ये पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा


नहीं करेंगे झूठे वादे


पंजाब बीजेपी यूनिट के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी का संकल्प पत्र और मोदी की गारंटी लेकर गांव-गांव में जाएंगे. लोगों को बताएंगे की कैसे ये गारंटियां पूरी होंगी. प्रदेश की जनता से सिर्फ वही वायदे किए जाएंगे, जो पूरे हो सकते हैं, न कि आम आदमी पार्टी की तरह झूठी घोषणाएं करेंगे. 


लोगों से लिए जाएंगे सुझाव


केंद्र सरकार के काम और पार्टी की रणनीतियों से प्रदेश के लोगों को जागरूक करने के लिए 13 लोक सभा क्षेत्रों में दो दो vans जाएंगी, जो मोदी की गारंटी लोगों को बताएंगे. लोगों से सुझाव भी मांगे जाएंगे. जो सुझाव आयेंगे, उन्हें मैनिफेस्टो का हिस्सा बनाने के लिए केंद्रीय मैनिफेस्टो कमेटी के पास भेजा जाएगा. 


गठबंधन को लेकर सस्पेंस बरकरार


बता दें कि पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर अकाली दल से बीजेपी का गठबंधन होगा या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है. हाल ही में अकाली दल ने गठबंधन नहीं करने के संकेत दिए थे. इसके उलट, सूत्रों की मानें तो परदे के पीछे से दोनों दलों के नेताओं के बीच इस मसले पर बातचीत जारी है. फिलहाल, गठबंधन होगा या नहीं, इसको लेकर संस्पेस की स्थिति है. 


Lok Sabha Election: पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम भगवंत मान का बड़ा दावा, '13-0 से जीतेंगे'