Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस, आप समेत अन्य विपक्षी राजनीतिक दलों के गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh) पक्ष में हैं. जबकि प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amrinder Singh Raja Warring) ने कहा कि अभी किसी भी प्रकार का गठबंधन नहीं हुआ है. जब कोई फैसला होगा तो इस प्रकरण पर टिप्पणी दी जाएगी. सिद्धू और वडिंग ने ये बातें राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने और मणिपुर हिंसा के विरोध में लुधियाना में हुए सात घंटे मौन व्रत के बाद कहीं.


वहीं इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को भी को घेरा. बता दें कि, 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले देश के 26 विपक्षी दलों ने एनडीए को चुनौती देने के लिए गठबंधन किया है. जिसे नया नाम इंडिया दिया गया है. हालांकि, अभी लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब में गठबंधन होगा या नहीं इसे लेकर अंतिम फैसला नहीं हो सका है. दरअसल, पंजाब कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेताओं ने हाईकमान के समक्ष इसका विरोध जताया है जिसे लेकर कांग्रेस नेताओं के अलग-अलग राय हैं.


नवजोत सिंह सिद्ध ने क्या कहा?
रविवार को लुधियाना पहुंचे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्ध ने कहा कि, इस गठबंधन से बीजेपी डरी है. लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी दल एक साथ आए हैं. यह किसी पार्टी का एलाइंस नहीं है. संविधान की आन-बान-शान को बरकरार रखने के लिए यह एलाइंस हुआ है. ऐसा नहीं हुआ तो राजनीतिक पार्टियां नहीं रहेंगी. लोकतंत्र की रक्षा के लिए इंडिया बना है. उन्होंने आगे कहा कि फ्रांस समेत अन्य देशों ने ईवीएम मशीन को हटाकर बैलेट पर चुनाव शुरू किए हैं. हमें भी वापस बैलेट पर जाना होगा. कानून सोता है, लेकिन मरता नहीं है और ये कानून के जागने का वक्त आ गया है. अकेली विचारधारा कैसे रहेगी, हाईकमान तय करेगा वो सोच समझ कर तय करेगा, जितने पहरेदार बन जाएं उतने अच्छे हैं.


यह भी पढ़ें: Punjab: हेरोइन के साथ अकाली दल व SOI का जिला अध्यक्ष गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी के बाद होगा रिमांड


कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा कि पंजाब का पैसा हड़पा जा रहा है. सिद्धू ने कहा, मैं सीएम भगवंत मान से सवाल करता हूं कि रेत माफिया कौन चला रहा है, दारू माफिया कौन चला रहा है. केबल मामले ठंडे पड़ गए. एक जेब से फ्री बिजली देकर दूसरी जेब से महंगाई बढ़ाकर निकाल रहे हैं. बाढ़ पर कहा कि निरीक्षण के दौरान कश्ती डगमगाई नहीं बल्कि सरकार गमगा गई है. बाढ़ रोकने के लिए बारिश से पहले प्रबंध किए जाने थे.