Haryana News: हरियाणा सरकार के खिलाफ कांग्रेस की टीम 'SRK' एक्टिव मोड में नजर आ रही है. एक तरफ पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार खट्टर सरकार पर हमला बोल रहे हैं. वहीं टीम 'SRK' यानि शैलजा, रणदीप सुरेजावाला और किरण चौधरी मिलकर बीजेपी-जेजेपी सरकार की खिंचाई करने में लगे हैं. जहां पहले हरियाणा कांग्रेस चार धड़ों में बंटी थी, अब 2 धड़े दिखाई दे रहे हैं. जो कहीं ना कहीं हुड्डा की ख्वाहिशों पर पानी फेर सकती है. एक तरफ से हुड्डा अपने आप को सीएम चेहरा मानकर प्रदेशभर में प्रचार करने में जुटे हैं.


क्या हुड्डा पर भारी पड़ेगी टीम 'SRK'?


टीम 'SRK' हुड्डा के मनसूबों पर पानी फेर सकती है. पिछले दिनों कुछ ऐसा एक नजारा देखने को भी मिला जब चंडीगढ़ में प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के सामने भूपेंद्र हुड्डा और उनके बेटे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने संकल्प पत्र पेश किया. जिसमें कई बड़ी घोषणाओं का जिक्र था. जिसको लेकर शैलजा की तरफ से कहा गया कि यह संकल्प पत्र कांग्रेस का नहीं है, कांग्रेस का घोषणा पत्र कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी बनाती है. रणदीप सुरजेवाला ने भी इसपर आपत्ति जताई थी.


टीम 'SRK' कर रही है बड़ी प्लानिंग


कांग्रेस की टीम 'SRK' ने एक बार फिर खट्टर सरकार को घेरने की योजना बनाई है. कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट को लेकर हो रहे विवाद में आज फिर कुमारी शैलजा, किरण चौधरी और रणदीप सिंह सुरजेवाला की एंट्री हुई है. प्रदेशभर के युवाओं का हाथ थामने के लिए आज टीम 'SRK' करनाल पहुंची है. तीनों नेता युवा अधिकार यात्रा में शामिल हुए है. जिनकी यात्रा बलड़ी बाई पास से होते हुए अंबेडकर चौक पर पहुंचेगी. जिसके बाद ये यात्रा सीएम आवास की तरफ कूच करेगी. यात्रा को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. 19 जुलाई को कुरूक्षेत्र से युवा अधिकार यात्रा का आगाज हुआ था. इस यात्रा का उद्देश्य कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करने वाले सभी 3.57 लाख परीक्षार्थियों को परीक्षा में मौका देने के लिए सरकार से मांग की जा रही है.


यह भी पढ़ें: Haryana: पीएम मोदी के वीडियो पर कमेंट करने पर पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान, परिवार के साथ गांव से निकाला बाहर