Haryana News: 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले कई बड़े राजनीतिक उलटफेर दिखाना बाकी है. इस बार I.N.D.I.A गठबंधन एनडीए के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने के लिए लगातार अपनी स्थिति को मजबूत बनाने में लगा हुआ है. इसी कड़ी में अब हरियाणा की इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के भी I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल होने के आसार दिखने लगे है. 25 सितंबर को होने वाली सम्मान दिवस रैली को लेकर इनेलो नेता अभय चौटाला जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी से मुलाकात की.

Continues below advertisement

‘INLD को I.N.D.I.A गठबंधन से बाहर नहीं माना’जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी की तरफ से बयान सामने आया है कि उन्होंने इनेलो को कभी I.N.D.I.A गठबंधन से बाहर नहीं माना है. इनेलो हरियाणा में एक बड़ी ताकत है. I.N.D.I.A गठबंधन में जितने भी दल शामिल हैं लगभग सभी ने चौधरी देवीलाल के नेतृत्व में काम किया है. केसी त्यागी ने कहा कि पहले गैर कांग्रेसवाद और अब गैर भाजपावाद की नींव रखने वाली जमीन का नाम हरियाणा है. उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को होने वाली सम्मान दिवस रैली में शामिल होने के लिए गठबंधन के लगभग सभी दलों को निमंत्रण दिया गया है. इनेलो की तरफ से निमंत्रण देने में कोई राजनीतिक छुआछूत नहीं बरती गई है. 

‘बीजेपी को हमें हराना है’केसी त्यागी  ने कहा कि अगर बीजेपी को हमें हराना है तो एक मजबूत गठबंधन बनाना पड़ेगा. हरियाणा में कांग्रेस, आप और इनलो के भी साथ आना पड़ेगा. केसी त्यागी ने अभय चौटाला की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने जनजागरण चलाने का काम किया है उसका नतीजा अब 25 सितंबर को सम्मान दिवस रैली में देखने को मिलेगा.  

Continues below advertisement

‘कांग्रेस-आप से हमें परहेज नहीं’इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हमें कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल से हमें कोई परहेज नहीं है. वो खुद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात करेंगे और उन्हें सम्मान दिवस रैली में आने का निमंत्रण भी देंगे. 

यह भी पढ़ें: Punjab Politics: जयवीर शेरगिल का भगवंत मान सरकार पर निशाना, कहा- हत्या, लूट, गैंगवार की...