Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने एक बार बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. दरअसल, हुड्डा ने रविवार को भिवानी की अनाज मंडी में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में  केंद्र और हरियाणा की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरा लक्ष्य मुख्यमंत्री की कुर्सी प्राप्त करना नहीं है बल्कि हरियाणा से बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, नशाखोरी को खत्म करना है. 


पूर्व सीएम ने कहा कि, आज की ये भीड़, जोश और जुनून केवल भिवानी में ही नहीं पूरे हरियाणा में बदलाव लेकर आएगा. उन्होंने अगला विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम राजीव गांधी जयंती पर 20 अगस्त को हिसार में करने की घोषणा भी की. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मेरे मन में इस बात की टीस है कि जो प्रदेश 2014 में प्रति व्यक्ति आय, निवेश, नौकरी देने में, कानून-व्यवस्था में, खेल-खिलाड़ियों में पूरे हिंदुस्तान में नंबर वन पर था. आज वह प्रदेश बेरोजगारी, महंगाई, अपराध में टॉप पर है. कहीं क्लर्क, कहीं गेस्ट टीचर कहीं सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे हैं.


बीजेपी ने किसानों के साथ किया धोखा- हुड्डा
उन्होंने आगे कहा कि इस सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन लागत दोगुनी कर दी. कल राहुल गांधी सोनीपत के खेतों में पहुंचे और किसानों की समस्याएं सुनी. हुड्डा ने कहा कि जय जवान, जय किसान के प्रदेश को बीजेपी सरकार ने अग्निवीर योजना दे दी. अब देश का नौजवान चार साल बाद वापस घर भेज दिया जाएगा. हुड्डा ने जेसीओ और जवानों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ने का भरोसा दिलाया. बैकवर्ड क्लास की क्रीमी लेयर सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे.


बता दें कि, कार्यक्रम में 20 से अधिक विधायक, करीब 50 पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, कांग्रेस एससी सेल के अध्यक्ष, कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई समेत सभी संगठनों के नेता, भिवानी के मीडिया प्रभारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. हालांकि, कांग्रेस विधायक किरण चौधरी रैली में नहीं पहुंचीं, जबकि भिवानी बंसीलाल परिवार का गढ़ माना जाता है.


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: सोनीपत में राहुल गांधी की धान रोपाई से गरमाई सियासत, बीजेपी-जेजेपी नेताओं ने कही ये बड़ी बात