Haryana: लोकसभा (Lok Sabha Election) और हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) गठबंधन में दरार बढ़ती जा रही है. बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से हरियाणा में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के संकेत दिए जाने के बाद जजपा के नेताओं की भी प्रतिक्रिया आने लगी है. रविवार को करनाल में नवसंकल्प रैली में जजपा के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह कंबोज ने कार्यकर्ताओं से पार्टी नेता और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को अगला मुख्यमंत्री और पार्टी को राज्य में सबसे मजबूत संगठन बनाने के लिए 'मिशन दुष्यंत 2024' के लिए तैयार रहने का आह्वान किया.


सरदार निशान ने कहा कि पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण कई उपलब्धियां हासिल की हैं. आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में ज्यादा समय नहीं बचा है और पार्टी कार्यकर्ताओं को 'मिशन दुष्यंत 2024' के लिए कमर कस लेनी चाहिए और पार्टी की नीतियों और दुष्यंत चौटाला की ओर से किए गए विकास कामों के बारे में प्रचार-प्रसार करने के लिए घर-घर अभियान चलाना चाहिए.


दुष्यंत चौटाला ने क्या कहा?


यह पहली बार है जब जेजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने सार्वजनिक मंच पर औपचारिक रूप से 'मिशन दुष्यंत 2024' की बात कही, हालांकि पिछले कई महीनों में आंतरिक सार्वजनिक बैठकों में इस पर चर्चा हुई है. रैली में बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जेजेपी के 'बूथ योद्धा', 'बूथ सखी', 'सदस्यता अभियान' जैसे कार्यक्रमों को राज्य में सफलतापूर्वक पूरा करने, पार्टी को सबसे मजबूत और सबसे बड़ा संगठन बनाने के लिए हाथ मिलाने का भी आह्वान किया. उन्होंने राज्य में गठबंधन सरकार के तहत किए गए जनकल्याणकारी कार्यों को भी गिनाया.


हरियाणा में सभी लोकसभा सीटें जीतेंगे- नड्डा


वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी कार्यकर्ताओं को संगठन की ताकत बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहिए. इससे पहले जेपी नड्डा ने शनिवार को पंचकुला में एक रोड शो में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सैनी के साथ कहा था कि पार्टी हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटें जीतेंगी और जेजेपी के साथ गठबंधन के बिना चुनाव लड़ने का संकेत दिया था.


ये भी पढ़ें- Haryana Election 2024: 'हिमाचल में जो हुआ वो हरियाणा में भी होगा', दीपेंद्र सिंह हुड्डा का दावा, राम मंदिर पर भी दिया बड़ा बयान