Punjab Lok Sabha Chunav 2024: पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल लगातार तेज होती जा रही है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी नजर आ रही हैं. इसी बीच पटियाला लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी परनीत कौर की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी में शामिल होकर बहुत खुश हूं. मुझे टिकट देने के लिए मैं बीजेपी नेतृत्व को धन्यवाद देती हूं.


वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराजगी को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनसे बात कर ली गई है. अपने घर में सब काम करेंगे. ये बीजेपी की नींव रखने का समय है. पंजाब में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हमें पूरी उम्मीद है कि इलेक्शन के अच्छे रिजल्ट आएंगे. इसके साथ ही 2027 में भी पंजाब में बीजेपी की सरकार की तैयारी शुरू हो जाएगी.


‘सबको पता था कि मैं भी बीजेपी में जाऊंगी’
वहीं जब परनीत कौर से पूछा गया कि लंबे समय से कांग्रेस से इलेक्शन लड़ती आई है अब बीजेपी से इलेक्शन लड़ेगी तो इसका असर पड़ेगा. इसपर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ मेरे बहुत अच्छे 25 साल चले. मुझे कोई शिकायत नहीं है. लेकिन, जब कांग्रेस की मौजूदा लीडरशिप ने सोचा कि हमारी जरूरत नहीं है. मुझे सस्पेंड कर दिया मेरा पूरा परिवार बीजेपी में चला गया तो सबको पता था कि मैं भी बीजेपी में जाऊंगी. वहीं इंडिया गठबंधन की रैली को लेकर जब परनीत कौर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि रैलियां तो होती रहती है कभी बीजेपी के खिलाफ तो कभी कांग्रेस के खिलाफ ये तो राजनीति में चलता रहता है, इसको कोई असर नहीं होता.


पटियाला से 4 बार सांसद रह चुकी हैं परनीत कौर
बता दें कि परनीत कौर पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं. वे चार बार लोकसभा को चुनाव जीत चुकी हैं. अभी हाल ही में वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई हैं. बीजेपी ने उन्हें पटियाला सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. 


यह भी पढ़ें: INDIA Bloc Rally: 'अरविंद केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लोगे लेकिन...', BJP पर जमकर बरेस पंजाब के CM भगवंत मान