Punjab Lok Sabha Chunav 2024: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और कांग्रेस सांसद परनीत कौर (Preneet Kau) गुरुवार (14 मार्च) को बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक परनीत कौर पटियाला (Patiala) से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. परनीत कौर को कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने बीजेपी में जाने का फैसला लिया.


पंजाब की पटियाला लोकसभा सीट पर कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के परिवार का ही ज्यादातर समय तक कब्जा रहा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर खुद भी इस सीट से 4 बार लोकसभा के चुनाव में जीत हासिल कर चुकी हैं.


परनीत कौर 14 मार्च में बीजेपी का दामन थाम लेंगी. पटियाला लोकसभा सीट से बीजेपी उन्हें मैदान में उतार सकती है. कांग्रेस ने 3 फरवरी 2023 को परनीत कौर को पार्टी से निलंबित कर दिया था. लोकसभा की सदस्यता न जाए इस वजह से परनीत कौर ने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया था. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल अब जल्द ही खत्म होने वाला है. लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही इस महीने कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है.


कौन हैं परनीत कौर?


परनीत कौर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं. वो मौजूदा समय में कांग्रेस से सांसद हैं. परनीत कौर पंजाब के पटियाला संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वो 4 बार यहां से सांसद रही हैं. हालांकि कांग्रेस ने उन्हें निलंबित कर दिया है. परनीत कौर के खिलाफ कथित कांग्रेस विरोधी गतिविधियों की वजह से कार्रवाई की गई थी. पिछले साल फरवरी 2023 में ही उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया था. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी कौर शामिल नहीं हुई थीं. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले अपनी नई पार्टी बनाई थी, लेकिन उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था.


ये भी पढ़ें: Anil Vij: कौन हैं अनिल विज, कैसे शुरू हुआ था सियासी सफर? सीएम की रेस में भी रहा नाम