Punjab Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों का एलान कर दिया गया है. पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब में लोकसभा चुनाव के समय पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि उस समय किसानों का ध्यान धान की बुआई पर होगा. बाजवा ने कहा कि पंजाब में चुनाव हरियाणा या राजस्थान के समान चरण में कराए जाने चाहिए थे.


प्रताप सिंह बाजवा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पंजाब में धान की बुआई मई के तीसरे सप्ताह में शुरू होती है और जुलाई के दूसरे सप्ताह तक चलती है. उन्होंने कहा एक जून को जब मतदान होगा तो सभी किसानों और खेतिहर मजदूरों का ध्यान फसल की बुआई पर होगा.


कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, “इसका मतलब है कि यह पंजाब के खिलाफ एक सोची-समझी साजिश है. अगर किसानों की ओर से चार से पांच प्रतिशत कम मतदान होता है, तो इससे एक खास पार्टी को फायदा होगा." राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे. वहीं, हरियाणा की लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा.


पंजाब में कांग्रेस ने अभी नहीं उतारे प्रत्याशी


बता दें कि पंजाब में कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है. कांग्रेस हरियाणा, दिल्ली और गुजरात में जहां आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर लड़ रही है. वहीं पंजाब में दोनों ही पार्टियां अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी 8 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इन आठ प्रत्याशियों में से पांच मंत्रियों को टिकट दिया गया है. आने वाले चार-पांच दिनों के अंदर आप बाकी बचे उम्मीदवारों की भी लिस्ट जारी करने वाली है. सीएम मान ने खुद एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले BJP ने हरियाणा के चुनाव प्रभारी को बदला, जानें- किसे दी जिम्मेदारी?