Punjab News: बैंस ब्रदर्स की लोक इंसाफ पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन पर सहमति नहीं बन पाई. लोक इंसाफ पार्टी (Lok Insaaf Party) ने 24 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले लोक इंसाफ पार्टी के बीजेपी (BJP) में विलय या फिर गठबंधन होने की खबरें सामने आ रही थीं.


लेकिन अब साफ हो गया है कि बैंस ब्रदर्स की अगुवाई वाली लोक इंसाफ पार्टी पंजाब में बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी. 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले लोक इंसाफ पार्टी का गठन हुआ था और इसे दो सीटों पर जीत मिली थी.


लुधियाना में लोक इंसाफ पार्टी की पकड़ मजबूत है. लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख बलविंदर सिंह बैंस लुधियाना साउथ से चुनाव लड़ेंगे. सिमरजीत सिंह बैंस ने आत्म नगर सीट से किस्मत आजमाने का फैसला किया है. लुधियाना नॉर्थ से रणधीर सिंह को टिकट दिया गया है. 


बीजेपी के साथ नहीं हुआ गठबंधन


गुरजोध सिंह को लोक इंसाफ पार्टी ने लुधियाना ईस्ट से उम्मीदवार बनाया है. जगदीप सिंह पायल से चुनाव लड़ेंगे. संगरूर से लोक इंसाफ पार्टी ने हरमनप्रीत सिंह को टिकट दिया है. डिरबा से बिकर सिंह चौहान लोक इंसाफ पार्टी के उम्मीदवार होंगे.


ऐसी खबरें आ रही थीं कि लोक इंसाफ पार्टी बीजेपी गठबंधन का हिस्सा बन सकती है. बैंस ब्रदर्स ने हालांकि साफ कर दिया था कि वह अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय नहीं करेंगे. बैंस ब्रदर्स का कहना था कि वह गठबंधन करने के लिए तैयार हैं. बीजेपी गठबंधन में बैंस ब्रदर्स को पांच सीटें मिलने की खबरें सामने आ रही थीं. सीटों पर सहमति नहीं बनने के चलते ही बैंस ब्रदर्स का बीजेपी के साथ समझौता नहीं हुआ.


Punjab Election 2022: कांग्रेस ने 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, मंत्री-विधायकों के परिवार वालों पर लगाया दांव