Kirron Kher on Chandigarh Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने चंडीगढ़ से सांसद किरन खेर का टिकट काट दिया है. इसी के साथ संजय टंडन को उम्मीदवार घोषित किया गया है. टिकट कटने के बाद अब किरन खेर की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने संजय टंडन को बधाई देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है.


किरन खेर ने संजय टंडन के साथ एक फोटो साझा करते हुए माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. किरने खेर ने लिखा है, 'संजय टंडन को बीजेपी की ओर से चंडीगढ़ निर्वाचन क्षेत्र का उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई. आपके आगामी अभियान के लिए भी शुभकामनाएं.'






दो बार बीजेपी से सांसद रह चुकी हैं किरन खेर 
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को पार्टी की चंडीगढ़ इकाई के पूर्व प्रमुख संजय टंडन को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया. उन्होंने दो बार की सांसद किरण खेर का स्थान लिया है. कांग्रेस चार बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल को मैदान में उतार सकती है. इंडिया ब्लॉक के दोनों घटक आप और कांग्रेस ने ये लोकसभा सीट कांग्रेस को दी है.


जानकारी के लिए बता दें कि किरन खेर दो बार से चंडीगढ़ की सांसद रही हैं, लेकिन अब पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है. वहीं, संजय टंडन स्थानीय नेता हैं और चंडीगढ़ में उनकी अच्छी पकड़ है. टंडन का परिवार काफी समय से बीजेपी और आरएसएस से जुड़ा हुआ है. 


टिकट मिलने के बाद संजय टंडन की प्रतिक्रिया
चंडीगढ़ से बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद संजय टंडन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद किया है. उन्होंने बतााय कि वह अमित शाह के साथ बीते पांच साल से काम कर रहे हैं. इसी के साथ संजय टंडन का दावा है कि बीजेपी के '400 पार' टारगेट में सबसे पहला योगदान चंडीगढ़ लोकसभा सीट का होगा. 


यह भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह का बेटा चिट्टे के साथ शिमला से अरेस्ट, महिला सहित 4 दोस्त भी गिरफ्तार