Punjab News: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने करतारपुर कॉरिडोर खोलने को लेकर केंद्र सरकार से अपील की है. चन्नी ने पीएम मोदी और अमित शाह से कहा है कि प्रकाश पर्व के मौके पर करतारपुर कॉरिडोर को खोला जाना चाहिए. इससे पहले चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया था कि वह आज पंजाबियों की एक बड़ी समस्या का हल निकालेंगे.


चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट कर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से करतारपुर कॉरिडोर खोलने की अपील की है. उन्होंने कहा, ''गुरु नानक देव की जंयती प्रकाश पर्व के मौके पर मैं पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से करतारपुर कॉरिडोर खोलने की अपील कर रहा हैं. मैंने अमित शाह को तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान में मौजूद गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब जाने की अनुमति देने के लिए लेटर भी लिखा है.''


बता दें कि पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस की वजह से करतारपुर कॉरिडोर को बंद कर दिया गया था. पंजाब कांग्रेस चुनाव के पहले करतारपुर कॉरिडोर को खुलवाने की कोशिशों में लगी हुई है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने की कोशिशें कर रहे हैं.


सिद्धू भी कोशिशों में लगे


मंगलवार को को नवजोत सिंह सिद्धू गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक पहुंचे हैं. सिद्धू ने यहां करतारपुर कॉरिडोर को खुलवाने के लिए अरदास की. सिद्धू की ओर से हालांकि इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.


पंजाब में करतारपुर कॉरिडोर बेहद ही अहम मुद्दा है. पंजाब के लोगों के लिए यह आस्था के साथ जुड़ा हुआ है. सिद्धू की कोशिशों के बाद ही दो साल पहले करतारपुर कॉरिडोर बनकर तैयार हुआ था.


Punjab News: आम आदमी पार्टी का बड़ा चुनावी वादा, किसानों को फ्री में दिया जाएगा पराली का समाधान