Haryana crime News:  हरियाणा के करनाल जिले की एक बेटी ने ऐसी बहादुरी दिखाई है कि हर कोई उसकी बहादुरी का कायल हो गया है. 9 साल की यह बेटी अपहरणकर्ता पर भारी पड़ गई. बच्ची ने ना केवल साहस दिखाते हुए आरोपी के चंगुल से खुद को छुड़वा लिया, बल्कि शोर मचाकर उसे पकड़वा भी दिया. 


करनाल जिले के चिड़ाव गांव की रहने वाली संजना परोचा गांव के ही सरकारी स्कूल की चौथी कक्षा में पढ़ती है. स्कूल से छुट्टी के बाद जब संजना पास ही की दुकान से सामान लेने जा रही थी. तो श्रवण नाम का व्यक्ति उसके पीछे-पीछे चलने लगा और कुछ दूर संजना के पीछे-पीछे चलने के बाद वो उससे किसी दूसरे गांव का पता पूछने लगा. जब संजना पता बताने के लिए रुकी तो आरोपी श्रवण ने उसके ऊपर कंबल ड़ाल दिया और उसको उठाकर ले जाने लगा.


बच्ची ने खुद को छुड़ाने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन वो आरोपी के चंगुल से नहीं छूट पाई तो संजना ने आरोपी श्रवण के हाथ पर दांत से काटकर खुद को छुड़वा लिया. 


ग्रामीणों ने जमकर की आरोपी की पिटाई
इसके बाद संजना ने शोर मचाना शुरू कर दिया. उसकी आवाज सुनकर संजना के ताऊ और अन्य लोग उस तरफ दौड़ पड़े और आरोपी श्रवण को दबोच लिया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.


बिहार का रहने वाला है आरोपी श्रवण
सदर थाना एसएचओ मनोज वर्मा ने बताया कि 35 वर्षीय आरोपी श्रवण बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला है. आरोपी जुंडला गांव में परिवार के साथ रहकर मजदूरी करता है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. वही पुलिस जांच में जुटी हुई है कि क्या आरोपी ने पहले भी इस तरह की किसी वारदात को अंजाम दिया है. 


Haryana Home minister News: हिसार में 'गब्बर की एंट्री' से अधिकारियों में खौफ, अलर्ट मोड में आए अधिकारी