Kamal Kaur Bhabhi Death: पंजाब की फेमस इंफ्लुएंसर कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी की लाश बंठिडा के एक अस्पताल की पार्किंग में कार के अंदर पड़ी मिली. कमर कौर की लाश कई दिन से सड़ती पाई गई है. बदबू आने पर इस सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. बता दें, कमल कौर भाभी को पहले जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.
कमल कौर लुधियाना की रहने वाली थी और अक्सर विवादित और भद्दे रील बनाती थीं. उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लाखों में फॉलोअर्स थे. 3.86 लाख फॉलोअर्स के साथ वह इंस्टाग्राम पर अक्सर वायरल होती रहती थीं. इन्हीं भद्दे रील्स की वजह से कमल कौर भाभी को आतंकी अर्श डल्ला की ओर से जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी थी.
बुधवार रात कार में बदबू आने पर हुई खबरइसके बाद बुधवार (11 जून) की रात को सूचना मिली की बठिंडा के आदेश अस्पताल की पार्किंग में एक कार खड़ी है, जिसमें से बदबू आ रही थी. उस कार को खोलकर देखा गया तो उसमें से एक महिला की लाश मिली. महिला की पहचान कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर के तौर पर हुई, जो कि एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर थी और आए दिन अपनी अश्लील रील्स की वजह से चर्चा में रहती थी.
क्या कमल कौर भाभी खुद चलाकर आई थीं गाड़ी?अस्पताल की सिक्योरिटी ने बताया कि गाड़ी मंगलवार (10 जून) से वहां खड़ी थी. बदबू आने पर कार के पास गए तो गाड़ी अंदर से लॉक मिली. इसके बाद तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गाड़ी वहां कौन लाया था? क्या कमल कौर खुद गाड़ी चला कर आई थी या फिर उसकी हत्या कर कोई और उसे गाड़ी के अंदर छोड़ गया है?
अब पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है. आगे की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मिल सकेगी. फिलहाल, एक जानकारी यह सामने आई है कि करीब सात महीने पहले आतंकी अर्श डल्ला ने कमल कौर को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसका ऑडियो भी वायरल हुआ था.