Haryana News: हरियाणा के विधायक जोगी राम सिहाग (Jogi Ram Sihag) ने जेजेपी को बड़ा झटका दिया है. वह भी तब लोकसभा के चुनाव  (Lok Sabha Elections) नजदीक हैं. जेजेपी नेतृत्व को जोगी ने चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पार्टी के सभी पदों से मुक्त करने की मांग की है. जोगी ने निशान सिंह के नाम 7 अप्रैल को चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने लिखा कि ''मैं व्यक्तिगत कारणों से अनुरोध करता हूं कि मुझे पार्टी के सभी पदों और जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया जाए.'' बता दें कि निशान सिंह ने खुद 8 अप्रैल को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. जब जोगी ने चिट्ठी लिखी तब निशान सिंह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे.


जोगी बरवाला से विधायक हैं. जोगी की चिट्ठी ऐसे वक्त में आई है जब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया था. निशान सिंह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. उन्हें जेजेपी ने 2018 में प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. निशान सिंह के अलावा पार्टी महासचिव कमलेश सैनी ने भी इस्तीफा दे दिया था.


केवल पद से हो रहा हूं मुक्त - जोगी
उधर,  यह घटनाक्रम तब हुआ जब जेजेपी ने हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. यह पार्टी पांच साल पहले अस्तित्व में आई थी. हाल ही में बीजेपी से गठबंधन टूटने के कारण यह सत्ता से बाहर हुई है. हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं जिनपर 25 मई को मतदान कराया जाना है. वहीं, जब जोगी से पूछा गया कि क्या वह जेजेपी छोड़ने जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि नहीं वह केवल पदों से मुक्त होना चाहते हैं.


पिछले महीने ही हरियाणा में नेतृत्व परिवर्तन हुआ था और मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी नए सीएम बने थे. इसके  साथ ही जेजेपी ने साफ कर दिया था कि वह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा नहीं बनेगी. साथ ही अकेले लोकसभा चुनाव का भी फैसला किया था. 


ये भी पढ़ें- Punjab Lok Sabha Election 2024: अकाली दल पर चुनाव प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल करने का आरोप, AAP ने की शिकायत