Haryana Lok Sabha Election 2024: आपको यह सुनकर अटपटा तो लगेगा, लेकिन है सच कि एक पुरुष टीचर ने रिकॉर्ड में खुद को महिला लिखवा दिया. बात यही तक सीमित नहीं रही, टीचर ने खुद को महिला लिखवाने के साथ गर्भवती भी लिखवा दिया. जब भेद खुद तो सभी हैरान हो गए.


जींद के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा चुनाव में ड्यूटी के लिए जिला प्रशासन को शिक्षकों की सूची भेजी गई थी. इसमें एक शिक्षक पीजीटी टीचर सतीश कुमार भी शामिल रहे. इस सूची में सतीश कुमार को महिला कर्मचारी दर्शाया गया. महिला कर्मचारी के साथ उसे गर्भवती भी लिखा गया. जैसे ही इस बात की सूचना प्रशासन को मिली तो इस बात पर हैरत जताई गई. 


जांच करने के लिए बिठाई कमेटी
जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमराज रजा ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरी जांच करने के लिए कमेटी बिठाई. साथ ही मामले को निर्वाचन आयोग के साथ-साथ शिक्षा विभाग मुख्यालय भेजने की भी बात कही. जींद के नगराधीश नमिता कुमारी जांच कमेटी की अध्यक्षता कर रही हैं.


पूछताछ के लिए बुलाया मनजीत को
यहां जानकारी दी गई कि जिस तरह से एक पुरुष शिक्षक ने खुद को गर्भवती दिखाया है, वह कोई भूल नहीं हो सकती. क्योंकि अगर कोई महिला गर्भवती है तो उसका डाटा सॉफ्टवेयर उठाता ही नहीं है. डीसी ने इस मामले में खुद को महिला दर्शाने वाले पुरुष पीजीटी सतीश कुमार, स्कूल के मुखिया अनिल कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर मनजीत को पूछताछ के लिए बुलाया. 


तीनों ने ही इस मामले में कुछ जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया. उधर, जिला उपायुक्त कार्यालय में डीआईओ सुषमा देशवाल ने जानकारी दी कि कुछ लोगों ने उन्हें इस मामले की जानकारी तो दी थी, लेकिन लिखित में कुछ नहीं दिया. वे जांच कराने की मांग भी कर रहे थे. जब डाटा का अवलोकन किया गया तो उन लोगों की बात सही निकली.


राजेश यादव की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप तय होने पर साक्षी मलिक की पहली प्रतिक्रिया, क्या कुछ बोलीं?