Haryana News: हरियाणा के जींद में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैली से एक दिन पहले इलाके में पोस्टर लगाए गए, जिन पर 'हरियाणा का गद्दार' अरविंद केजरीवाल लिखा हुआ था. आप की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के पोस्टरों से कोई फर्क नहीं पड़ता.


हरियाणा के जींद में स्थित एकलव्य स्टेडियम में 28 जनवरी को 'आप' की रैली होनी है. रैली से पहले जींद व जुलाना में इस तरह के पोस्टर लगाए गए है. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी की रैली से पहले इस प्रकार के पोस्टर लगाये गए हैं. इस रैली में केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शिरकत करेंगे. जिन इलाकों में ये पोस्टर लगाये गये हैं, उनमें जुलाना की अनाज मंडी समेत शहर के विभिन्न इलाकों, एकलव्य स्टेडियम के गेट,  बस स्टैंड, रानी तालाब, पुराने बस स्टैंड, अंडर-पास, पटियाला चौक समेत में शहर की सभी प्रमुख स्थान शामिल है.


‘पोस्टरों से कोई फर्क नहीं पड़ता’
वहीं आप की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के पोस्टरों से कोई फर्क नहीं पड़ता. शरारती तत्व इस प्रकार का काम कर रहे है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल जिस प्रकार दिल्ली में विकास के काम कर रहे है उससे सभी दल डर गए है.इससे पहले रोहतक में पिछले वर्ष नवंबर में भी इस तरह के पोस्टर लगाए गए थे. केजरीवाल उस समय 11 हजार पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में आए थे. 


लोकसभा चुनाव की तैयारी का आगाज करेगी AAP
आज जींद में आम आदमी पार्टी बदलाव रैली कर रही है. इस रैली के माध्यम से हरियाणा में AAP लोकसभा चुनाव की तैयारी का आगाज करने वाली है. इस रैली को AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान संबोधित करने वाले है.   


यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब में अब सड़क हादसों पर लगेगा ब्रेक! CM भगवंत मान ने किया 'सड़क सुरक्षा फोर्स' का शुभारंभ