अमृतसर से पूर्णिया जाने जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस (14618) की जनरल बोगी में शुक्रवार (24 अक्टूबर) की शाम आग लग गई. घटना शाम 6 बजकर 10 मिनट पर घटी. इंजन से आठवें डब्बे जनरल कोच आग लगी. एक ही कोच में ये घटना घटी जिस पर आग पर फायर एक्टिंग्यूशर से काबू पा लिया गया. राहत की बात ये है कि इस घटना में कोई जनहानि या घायल नहीं हुआ. आग लगने के बाद इस कोच के सभी यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया.

Continues below advertisement

मोबाइल फटने से हुआ हादसा- यात्री

इस ट्रेन में सवार राम कुमार नाम के एक यात्री कबूल किया है कि चार्जिंग के दौरान उसका मोबाइल फटने से आग लगने की घटना घटी. दूसरे सह-यात्रियों ने भी इस बात पर सहमति जताई है.

ट्रेन सहरसा पहुंची

रेलवे के मुताबिक कोई जनहानि या घायल होने की सूचना नहीं है. फॉरेंसिक की टीम ने भी घटना का मुआयना किया. ट्रेन को उसके गंतव्य पूर्णिया के लिए रवाना कर दिया गया. ट्रेन सहरसा पहुंच गई.

Continues below advertisement

बीड़ी के टुकड़े

कोच में दिखे बीड़ी के टुकड़े 

घटना के बाद ट्रेन के जनरल कोच का वीडियो सामने आया है. वीडियो में बीड़ी के टुकड़े ट्रेन की फर्श पर नजर आ रहे हैं. आग की घटना में कोच को नुकसान पहुंचा है और सीटें जल गईं. लोगों के कपड़े और चप्पल भी नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया पर वीडियो में ट्रेन की बोगी में भयंकर आग की लपटें दिखीं. आग की घटना से अफरातफरी का माहौल बन गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने वीडियो मोबाइल फोन में कैद कर लिया. आग लगने की वजह से पूरी बोगी घुएं से भर गई.

बता दें कि छठ को लेकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही है. बड़ी संख्या में बिहार से बाहर रहने वाले लोग छठ मनाने के लिए अपने घरों की और लौट रहे हैं.