Jalandhar Lok Sabha By-Election: जालंधर लोकसभा सीट के लिए बुधवार को होने वाले उपचुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबला माना जा रहा है जहां आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवारों ने जीत के लिए ताकत झोंक दी है. कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद जालंधर लोकसभा (सुरक्षित) सीट खाली हो गयी थी. चौधरी को इस साल जनवरी में जिले के फिल्लौर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ा था.
किस पार्टी से कौन मैदान में?इस सीट पर कांग्रेस से दिवंगत संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर, कांग्रेस छोड़कर आप में आए पूर्व विधायक सुशील रिंकू और शिरोमणि अकाली दल छोड़कर बीजेपी में आए दलित सिख इंद्र इकबाल सिंह मैदान में हैं. अकाली दल ने अपने दो बार के विधायक सुखविंदर कुमार सुक्खी को प्रत्याशी बनाया है.
आप के सामने अवसरसत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को उपचुनाव में जीत हासिल करने और लोकसभा में अपनी मौजूदगी सुनिश्चित करने की उम्मीद है. मार्च 2022 में बड़े बहुमत से पंजाब की सत्ता में आई आप को तीन महीने बाद ही संगरूर लोकसभा उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा था इसलिए उसके लिए यह चुनाव और अहम हो गया है.
1999 से इस सीट पर अजेय रही है कांग्रेससोमवार की शाम को इस सीट पर चुनाव प्रचार थम गया. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों ने जनता को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकी. सभी दलों ने बैठकें की, रैलियां की और रोड शो किये. इसके अलााव सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के लिए लोगों से वोट देने की अपील की. मालूम हो कि जालंधर लोकसभा सीट कांग्रेस की परम्परागत मजबूत सीट रही है, 1999 से लगातार इस सीट पर कांग्रेस ने विजय पताका फहराई है.
यह भी पढ़ें: Punjab News: शहीद की विधवा को बार-बार लगाने पड़ा अदालत के चक्कर तो HC ने लगाई फटकार, 5 लाख का जुर्माना