Haryana News: साध्वी से रेप के मामले में सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम (Ram Rahim) एक बार फिर रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर आ सकता है. 29 अप्रैल से पहले उसे परौल मिलने की चर्चाएं तेज हो गई हैं, क्योंकि उसी दिन डेरे का स्थापना दिवस (Dera Foundation Day) मनाया जाता है. इसी दिन जाम-ए-इंसा पिलाने की शुरुआत की हुई थी. इसके लिए सिरसा सहित अन्य डेरों में बड़े जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं.


डेरा प्रमुख को कब-कब मिली पैरोल


डेरा प्रमुख राम रहीम को साध्वी से यौन शोषण, छत्रपति हत्याकांड और रणजीत हत्याकांड में 2017 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. तभी से राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. लेकिन इस दौरान उसे कई बार पैरोल दी गई है. पहली बार राम रहीम को पैरोल 2022 में 7 फरवरी को दी गई थी. ये पैरोल 21 दिन की थी. इस दौरान राम रहीम गुरुग्राम डेरे में ही रहा था. इसके बाद 17 जून 2022 को डेरा प्रमुख को दूसरी बार पैरोल दी गई थी. इस पैरोल के दौरान राम रहीम 30 दिनों तक यूपी के बागपत जिले के बरनावा आश्रम में ही रहा. इसके अलावा अक्टूबर 2022 में राम रहीम को तीसरी बार पैरोल दी गई, जो 40 दिन की थी. वहीं साल 2023 में अभी 21 जनवरी को राम रहीम को पैरोल दी गई थी, इस 40 दिन की पैरोल के दौरान डेरा प्रमुख बरनावा आश्रम में ही रहा. इसके अलावा अब कल फिर राम रहीम को पैरोल दिए जाने की बात सामने आ रही है.


बार-बार पैरोल का किया गया विरोध


इसी साल जनवरी माह में डेरा प्रमुख राम रहीम को बार-बार पैरोल दिए जाने को लेकर हरियाणा सरकार भी सवालों के घेरे में आ गई थी. विभिन्न संगठनों और विपक्षी दलों ने राम रहीम को बार-बार पैरोल दिए जाने का विरोध किया था. वहीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रंबधन कमेटी द्वारा राम रहीम की पैरोल का विरोध करते हुए कहा गया था कि अगर हत्या-बलात्कार के आरोपी को बार-बार पैरोल मिल सकती है तो बंदी सिखों को क्यों नहीं. 


यह भी पढ़ें:Kaur Singh Died: स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज कौर सिंह का निधन, सीएम मान ने जताया दुख