IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी IAS अमनीत पी कुमार ने चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी. हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर और रोहतक के SP नरेंद्र बिजारणियां के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और एससी-एसटी प्रिवेंशन ऑफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के मांग की. उन्होंने शिकायत चार पन्नों में दी.
पति को विभाग में जातिगत भेदभाव सहना करना पड़ रहा था- शिकायत
शिकायत में उन्होंने लिखा है कि उनके पति ने बताया था कि कैसे उन्हें रोहतक में एक झूठे केस में फंसाने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने ये भी लिखा है कि उनके पति को विभाग में जातिगत भेदभाव सहना करना पड़ रहा था. इसके साथ ही आईएएस अमनीत पी कुमार ने अपनी शिकायत में आठ पेज के सुसाइड नोट का भी जिक्र किया है.
DGP और SP की तुरंत गिरफ्तारी की मांग
IAS अमनीत ने यह भी लिखा कि जापान से लौटने के बाद उन्होंने घर पर लैपटॉप चेक किया तो उनके पति का टाइप किया सुसाइड नोट उसमें सेव था. सुसाइड नोट की हार्ड कॉपी मौके से CFSL टीम को भी मिली थी. अमनीत ने लैपटॉप से मिले सुसाइड नोट की कॉपी भी चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत के साथ दी है. DGP और SP की तुरंत गिरफ्तारी की मांग भी की है.
गोली मारकर की खुदकुशी
बता दें कि हरियाणा पुलिस के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने मंगलवार (07 अक्टूबर) को कथित तौर पर चंडीगढ़ सेक्टर-11 स्थित आवास पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. मंगलवार को दोपहर में पुलिस को वाई पूरन कुमार के खुदकुशी की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर से उनका शव बरामद किया. उन्होंने अपने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारकर जान दे दी.
पत्नी और बेटी के साथ रहते थे IAS
आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार चंडीगढ़ सेक्टर-11 में 116 नंबर की कोठी में अपनी आईएएस पत्नी और बेटी के साथ रहते थे. वो 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. सुसाइड करने से पहले तक वो पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में तैनात थे. वहीं उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. घटना के वक्त वो सीएम नायब सिंह सैनी के साथ जापान दौरे पर थीं. पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद किया था.