Haryana Internet Services Restored: हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. किसान आंदोलन के मद्देनजर कैथल, कुरूक्षेत्र, अंबाला, सिरसा, फतेहाबाद,जींद और हिसार फिर से इंटरनेट और एसएमएस की सुविधाएं शुरू कर दी गई हैं. इन पर 13 तारीख पाबंदी लगाई गई थी. इंटरनेट बैन से सबसे ज्यादा समस्या इन क्षेत्रों के छात्रों को आई. वहीं, बिजनेस वर्ग के लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस बीच लगातार इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने की मांग उठ रही थी. 


जानकारी के लिए बता दें कि 29 फरवरी तक दिल्ली मार्च टाले जाने के एलान के बाद पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर खोल दिया. इसी के साथ सिंगू, टेकरी और गाजीपुर बॉर्डर सड़कों पर भी आवागमन शुरू हो गया है. 


जनता ने किया सरकार के फैसले का स्वागत


जानकारी के लिए बता दें कि गृह विभाग द्वारा जारी एक पूर्व आदेश के अनुसार, हरियाणा के डबवाली सहित सिरसा, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार और फतेहाबाद अधिकार क्षेत्र में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रतिबंध लगाए गए थे. अब हरियाणा के लोगों को इंटरनेट बहाली से राहत मिली है और उन्होंने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. 


मालूम हो, ‘दिल्ली चलो’ मार्च को सुरक्षा बलों द्वारा 13 फरवरी को रोके जाने के बाद से प्रदर्शनकारी किसान हरियाणा से लगी पंजाब की खनौरी और शंभू सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शुक्रवार को कहा था कि प्रदर्शनकारी 29 फरवरी तक दोनों सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले रहेंगे.‘दिल्ली चलो’ मार्च को खनौरी में हुई झड़प में एक प्रदर्शनकारी किसान की मौत हो जाने और लगभग 12 पुलिस कर्मियों के घायल होने के बाद किसान नेताओं ने दो दिनों के लिए रोक दिया था.


 


यह भी पढ़ें: Haryana: 'हरियाणा की पहचान धाकड़ किसान-जवान और पहलवान', कैथल में CM खट्टर का बयान, नौकरियों पर कही ये बात