Haryana News: इंडियन नेशनल लोकदल हरियाणा में अपनी खोई जमीन को दोबारा हासिल करने रास्ता तलाश रही है. इनेलो के एकमात्र विधायक अभय सिंह चौटाला जल्द ही सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इसके साथ ही इनेलो मुखिया ओम प्रकाश चौटाला भी पार्टी को दोबारा खड़ा करने के लिए उन नेताओं से मुलाकात करने की योजना बना रहे हैं जो चौटाला परिवार से जुड़े रहे हैं.


अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अभय चौटाला ने अपनी आगे की रणनीति के बारे में बताया है. इनेलो नेता ने कहा, ''87 साल की उम्र में भी ओपी चौटाला पूरी तरह एक्टिव हैं. दो महीने पहले मैंने 50 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया था. मई में 40 और विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया जाएगा. इसके बाद 25 सितंबर को एक मेगा रैली का आयोजन होगा.''


अभय चौटाला ने बूथ लेवल पर संगठन दोबारा खड़ा करने का दावा किया. उन्होंने कहा, ''हमने शहरी और ग्रामीण इलाकों में बूथ लेवल तक अपना संगठन दोबारा खड़ा कर लिया है. अब हम अपनी महिला, स्टूडेंट, यूथ विंग को आगे बढ़ाएंगे. हर गांव में हमारा सिपाही होगा.''


किसान आंदोलन के समर्थन में दिया था इस्तीफा


किसान आंदोलन के समर्थन में अभय सिंह चौटाला ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. पिछले साल हुए उपचुनाव में अभय चौटाला को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा. लेकिन अभय चौटाला को उम्मीद है कि उनकी पार्टी 2024 के विधानसभा चुनाव में कमबैक करेगी.


अभय चौटाला का कहना है कि हरियाणा के लोग बीजेपी और जेजेपी की सरकार से तंग आ चुके हैं क्योंकि यह सरकार वादों को पूरा करने में नाकाम रही है. इसके साथ ही अभय चौटाला ने हरियाणा में भ्रष्टाचार को सबसे बड़ा मुद्दा बताया है.


Haryana News: गेहूं खरीद पर प्रति क्विंटल 500 रुपये बोनस दे हरियाणा सरकार, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की यह मांग