Ferozepur News: पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी कायराना हरकत शुरू कर दी है. पाकिस्तान की तरफ से पंजाब के फिरोजपुर में ड्रोन अटैक किया, जिसमें एक परिवार के तीन लोग जख्मी हो गए. हालांकि ज्यादातर ड्रोन्स को सेना ने नष्ट कर दिया. इस ड्रोन अटैक का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें परिवार के लोगों को आग बुझाते हुए देखा जा रहा है.
वहीं पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल हुए एक परिवार के बारे में एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू ने बताया, "हमें तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. उनके शरीर पर जलने के जख्म हैं. एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू ने आगे बताया कि इन तीनों घायलों का इलाज किया जा रहा है. सेना ने ज्यादातर ड्रोन को निष्प्रभावी कर दिया है."
महिला की हालत नाजुकवहीं पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल हुए परिवार के को लेकर डॉ. कमल बागी ने बताया, "ड्रोन की वजह से तीन लोग घायल हुए हैं. इनमें से एक महिला की हालत गंभीर है, वह बुरी तरह जल गई है. बाकी दो लोग कम जले हैं. हमने तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया है. हो सकता है उन्हें बेहतर इलाज के लिए रैफर करना पड़े. सभी एक ही परिवार के हैं."
बता दें कि पाकिस्ता की तरफ से शुक्रवार (9 मई) को भी कायराना हरकत की गई. पंबाज के अलावा जम्मू कश्मीर की कई शहरों में भी पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन हमले की नाकाम कोशिश की गई. भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. सेना ने पाकिस्तान की तरफ से आ रहे ड्रोन्स को निष्प्रभावी कर दिए गए. इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में भारी गोलीबारी भी की गई.