Haryana Weather News: गुरुग्राम में शहरवासियों को बढ़ती गर्मी से राहत नहीं मिलनेवाली है. लोगों को बढ़ते तापमान के बीच अब गर्म थपेड़ों का सामना करना होगा. मौसम विभाग ने रविवार को गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत दक्षिणी हरियाणा जिलों के लिए लू का येलो अलर्ट जारी किया है. लू का येलो अलर्ट 7 अप्रैल तक के लिए जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बुलेटिन में सोनीपत, पानीपत, रोहतक, पलवल, झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नूह, फरीदाबाद, गुरुग्राम में अलग- अलग जगहों पर लू की भविष्यवाणी की है.


अगले पांच दिनों तक तापमान रहेगा गर्म


अगले पांच दिनों तक दक्षिण हरियाणा में मौसम का गर्म तापमान रहनेवाला है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक दक्षिण हरियाणा पर गर्म लहरें चलने की संभावना है. मौसम विभाग चंडीगढ़ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि  आम तौर पर क्षेत्र का मौसम शुष्क रहेगा और अधिकतम तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होनेवाला है. साप्ताहिक बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम का अधिकतम तापमान 9 अप्रैल तक 45 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है और पूरे सप्ताह निम्नतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के इर्द गिर्द रहेगा.


NDMC की पहल, दिल्ली के हर घर तक आरओ जैसा पानी पहुंचाने की है तैयारी, जानें खास बात


मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट


शहर का आसमान अगले सात दिनों में स्पष्ट रूप से साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को गुरुग्राम का तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मार्च के अधिकतम तापमान का सबसे ज्यादा था. आपको बता दें कि लू का अलर्ट उस जारी किया जाता है कि जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर जाए और सामान्य तापमान से अंतर 4.5 डिग्री सेल्सियस का हो. 


Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से लड़ने के लिए AAP सरकार ने बनाया खास प्लान, गोपाल राय ने दी जानकारी