Ideas of India Summit 2023: एबीपी नेटवर्क (ABP Network) के खास कार्यक्रम 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' में पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) शामिल हुए. इस समिट में सीएम माने ने सबसे पहले वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के समर्थकों के प्रदर्शन के सवाल पर जवाब दिया. सीएम मान ने कहा, "पंजाब बॉर्डर स्टेट है. हमारा बॉर्डर पाकिस्तान से 31 किमी की दूरी पर है. ऐसे में एंटी सोशल एलिमेंट्स कुछ-न-कुछ एक्टिविटी करते रहते हैं." साथ ही उन्होंने कहा, "पंजाब में नफरत के बीज नहीं उग सकते हैं और सोशल बॉन्डिंग बहुत स्ट्रॉन्ग है, इसे कोई खत्म नहीं कर सकता है." वहीं दोबारा खालिस्तान की वापसी को उन्होंने नकार दिया. उन्होंने कहा कि अब ऐसा नहीं हो सकता.


सीएम मान कहा कि पंजाब के 3 करोड़ लोग शांति और अमन चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के लोगों को इन्सफाट्रक्चर और रोजगार चाहिए. भगवंत मान ने अमृतपाल सिंह के समर्थकों के प्रदर्शन पर कहा कि कौन हैं ये लोग? उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था कंट्रोल में है. सीएम मान ने कहा कि पंजाब तरक्की कर रहा है, उसे करने दें. हम अपराधियों पर कार्रवाई कर रहे हैं और हर दिन गैंगस्टर्स के खिलाफ अभियान चला रहे हैं.


पंजाब के सीएम ने कहा, "हम लगातार बीएसएफ के संपर्क में हैं और ड्रोन पकड़ रहे हैं." उन्होंने कहा कि हम पंजाब को दोबारा पंजाब बनाना चाहते हैं. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह के पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ यात्रा निकालने की बात पर उन्होंने कहा कि यह एक पॉलिटिकल यात्रा है. यह यात्रा तब क्यों नहीं निकाली गई, जब बीजेपी-अकाली दल की सरकार थी और ड्रग्स पकड़े जाते थे. सीएम मान ने कहा कि रोजगार ही सबसे बड़ा हल है ड्रग्स का. भगवंत मान ने कहा कि हमने सरकार में आने के बाद सबसे पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान छेड़ा.