Haryana News: हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने दूसरी जाति के पुरुष से शादी करने वाली महिला की परिवार के सदस्यों द्वारा की गई कथित हत्या में इस्तेमाल कार और बाइक को बरामद कर लिया है. एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंजलि (22) की परिवार की इच्छा के विपरीत शादी करने पर कथित तौर माता-पिता और भाई ने ही उसका गला घोंट कर हत्या कर दी और शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मामले में अंजलि के पिता कुलदीप (44), मां रिंकी (42) और भाई कुणाल (22)को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. 


सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी


पुलिस ने कुणाल की बजाज पलसर बाइक और मारुती आल्टो जब्त की है. अधिकारी ने बताया कि कुलदीप ने कार अपने परिचित से अंजली का शव दाह संस्कार के लिए ले जाने के वास्ते मांगी थी. उप निरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर 102 स्थित आरओएफ सोसाइटी भी गई और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि तीनों आरोपी कार से सोसाइटी में दाखिल हो रहे हैं और अंजलि का शव लेकर जाते हुए दिख रहे हैं. उसने बताया कि परिवार ने महिला की गला दबाकर हत्या की और शव कार में रखकर फारूखनगर बाइपास के रास्ते झज्जर जिले के सुरहेती गांव ले गए. 


गांव के लड़के से ही की थी शादी


पुलिस ने बताया कि अंजलि के अवशेष को पुलिस ने सुरहेती गांव के श्मशान से लेकर शनिवार को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. गुरुग्राम सिविल अस्पताल के डॉ.सुधीर ने कहा कि केवल अस्थियों से मौत के कारण का पता लगाना संभव नहीं है, इसलिए अवशेष को डीएनए जांच के लिए भेजा गया है. अदालत ने कुलदीप, रिंकी और कुणाल को शुक्रवार को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. अंजलि सुरहेती गांव की रहने वाली थी और उसने इसी गांव के निवासी और पब में काम करने वाले संदीप से पिछले साल दिसंबर में शादी की थी. वह गुरुग्राम के सेक्टर 102 में किराए के फ्लैट में संदीप के साथ रहती थी. 


गांव ले जाकर किया अंतिम संस्कार


संदीप ने पुलिस से की शिकायत में आरोप लगाया कि अंजलि की कथित हत्या उसके माता-पिता और भाई ने बृहस्पतिवार को तब की जब वह घर से बाहर गया था एवं सबूत को मिटाने के लिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया. शिकायत के मुताबिक गुरुवार को अपराह्न करीब एक बजे संदीप के एक दोस्त ने फोन कॉल कर बताया कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है और उसका परिवार सुरहेती गांव में मृतका का अंतिम संस्कार कर रहा है.


परिवार की मर्जी के खिलाफ हुई थी शादी


पुलिस पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि उसकी बेटी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी और वे इससे खुश नहीं थे, इसलिए अंजलि की हत्या का फैसला लिया. पुलिस ने दावा किया कि कुलदीप ने बताया कि योजना के तहत बेटा कुणाल अपनी पत्नी के साथ अंजलि के घर रहने के लिए गया. उसने बताया कि गुरुवार को संदीप अपनी बहन के घर गया था और कुणाल की पत्नी काम पर गई थी तभी तीनों ने अंजलि की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी ने बताया हम कुणाल की पत्नी की भूमिका भी जांच कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: Operation Seal-3- पंजाब में 4 राज्यों के बॉर्डर पर नाकेबंदी, ऑपरेशन सील-3 के तहत 49 गिरफ्तार, 40 लोगों पर FIR