Honeypreet Extortion News: डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत को जान से मारने के साथ-साथ फिरौती मांगी गई है. हनीप्रीत से वॉट्सऐप के जरिए 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. साथ ही कोर्ट ने आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. डबवाली (Dabwali) के रहने वाले प्रदीप (Pradeep) नाम को आरोपी ने पहले हनीप्रीत को वॉट्सऐप पर हैल्लो का मैसेज किया. बाद में एक और मैसेज कर 50 लाख रुपये की मांग की.


इसके बाद हनीप्रीत ने इसकी शिकायत सिरसा सदर पुलिस में की. पुलिस ने इस मामले में 6 अप्रैल को केस दर्ज कर लिया था. साथ ही हनीप्रीत को धमकी मिलने के बाद प्रेमियों ने पिछले कुछ दिनों से डेरा सच्चा सौदा के आस-पास सुरक्षा सख्त कर दी थी. इस दौरान हर आने-जाने वाले से पूछताछ की जा रही है. दूसरी तरफ पुलिस ने एक आरोपी प्रदीप की निशानदेही पर मोहित इंसा को पूछताछ के लिए शनिवार रात को डबवाली से हिरासत में लिया. हालांकि, 2 घंटे पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया गया.


सिरसा के एसपी ने क्या बताया?


आरोपी प्रदीप खुद पंचकूला दंगों में संलिप्त था और हनीप्रीत का जानकार है. दोनों का नाम एक ही एफआईआर में दर्ज है. मोहित इंसा ने कहा कि आरोपी प्रदीप ने उसका नाम लिया, वह झूठ बोल रहा था. उसने पुलिस को अपने बयान में बताया था कि उसने मोहित के कहने पर यह काम किया है, जबकि वह व्यक्ति पंचकूला के दंगों में शामिल था. सिरसा के एसपी उदय सिंह मीणा ने बताया कि इस मामले को ट्रेस कर लिया गया है. कुछ स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.


आरोपी ने खुद को बताया था लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी 


वहीं सिरसा की एएसपी दीप्ति गर्ग ने बताया कि पुलिस को 6 अप्रैल को एक शिकायत हनीप्रीत की तरफ से दी गई, जिसमे उन्होंने बताया था कि उनके वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज और कॉल कर 50 लाख की डिमांड की गई. इस मामले में तुरंत पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए डबवाली निवासी आरोपी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया. आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बता कर फिरौती की मांग की थी. पूछताछ में पता चला है कि इस पर कर्ज है और डेरा से रंजिश भी रखता है, जिसको लेकर इस ने ये काम किया है. आरोपी ने खुद बताया कि पंचकूला में भी एक केस में आरोपी है और जेल गया हुआ है. फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है .


ये भी पढ़ें- Bhupinder Singh Hooda Accident: हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कार का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बची जान