Haryana News: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार एक बार फिर चर्चाओं में है. इस बार तो विज का जनता दरबार दरबार ऐसा चला कि रात के 1 बज गए. दिन कब रात में बदला और रात को उस दिन की तारीख ही बदल गई. यानि 17 दिसंबर शनिवार को शुरू जनता दरबार 18 दिसंबर तारीख तक चलता रहा. जनता दरबार लगभग 14 घंटे चला.


रात  1 बजे तक चला विज का जनता दरबार
दरअसल, गृह मंत्री अनिल विज के जनता दरबार में अंतिम फरियादी तक की समस्या को सुना जाता है. जनता दरबार में उमड़े हजारों फरियादियों की समस्याओं को खुद गृह मंत्री अनिल विज ने रात  के 1 बजे तक सुना. विज ने जनता दरबार में आई शिकायतों के बाद अलग-अलग जिलों के जिला कप्तानों को कड़े दिशा निर्देश देते हुए फटकार भी लगाई है. साथ ही अधिकारियों को उनके जिलों में आई शिकायतों के समाधान के लिए डेडलाइन भी दी है. जनता दरबार में ज्यादातर कैथल, झज्जर,जींद,करनाल और पानीपत जिले की शिकायतें पहुंची थी. जिसके लिए जिलों कप्तानों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए है.


कैथल में एसिड अटैक मामले पर गृहमंत्री ने एसपी को लगाई फटकार
कैथल में महिलाओं पर हुए एसिड अटैक के मामले में कार्रवाई ना होने पर विज ने कैथल एसपी पर DGP को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. वही करनाल में रेप के मामले के आरोपी की गिरफ्तारी ना होने पर गृह मंत्री ने करनाल एसपी को फोन पर लताड लगाई है. एसपी से पूछा गया है कि कार्रवाई क्यों नहीं हुई उन्हें जांच करके रिपोर्ट भेजी जाए. सिरसा एसपी से भी गृह मंत्री अनिल विज एक फरियादी के आत्महत्या के मामले में फंसाए जाने की शिकायत पर रिपोर्ट मांग है. सभी शिकायतों पर सुनवाई के बाद विज ने कहा कि जनता दरबार में देर रात तक बैठने का जोश और ताकत भी जनता ही देती है. मेरा प्रयास रहता है कि दरबार में आए अंतिम व्यक्ति तक की शिकायत का समाधान किया जाए.


यह भी पढ़ें: गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गिरोह का शूटर अरुण राणा उर्फ ढिल्लू गिरफ्तार, आरोपी कर रहा था ये बड़ी प्लानिंग