Haryana News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) आज हरियाणा के हिसार से 'मेक इंडिया नंबर वन' अभियान (Make India Number One campaign) की शुरुआत करेंगे. बता दें कि हिसार (Hisar) उनका जन्मस्थान भी है. खबर है कि इस कैंपेन में उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत (Bhagwant Mann) मान भी मौजूद रहेंगे. केजरीवाल ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा कि, हमें मिलकर भारत को दुनिया का नम्बर-1 देश बनाना है. हर देशवासी को हमें इस मुहिम के साथ जोड़ना है. कल से अपनी इस यात्रा की शुरुआत अपने जन्मस्थान हरियाणा के हिसार से करने जा रहा हूं. 

देनी होगी शानदार शिक्षा-सीएमदिल्ली के सीएम ने कहा, भारत को दुनिया का नम्बर-1 देश बनाने के लिए हमें अपने बच्चों को शानदार शिक्षा देनी होगी, पूरे देश के स्कूलों को शानदार बनाना होगा. ये काम 75 साल पहले शुरू हो जाना चाहिए था लेकिन अच्छी बात ये है कि अब ये शुरू हो गया है हम मिलकर ये सब करेंगे. भारत अब रूकेगा नहीं.

Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी कुछ दिन और करेगी परेशान, इस दिन से बारिश दिला सकती है राहत

और क्या कहा सीएम नेसीएम केजरीवाल ने कहा कि आज जब दुनिया में कहा जाता है कि भारत एक गरीब और पिछड़ा देश है तो बहुत तकलीफ होती है. उन्होंने कहा कि 130 करोड़ लोगों का सपना है कि भारत दुनिया का नंबर वन देश बने और भारत विकसित और अमीर देश बने.  

जाएंगे सभी राज्यों में-सीएमसीएम ने कहा कि 75 साल से इन पार्टियों और नेताओं की वजह से भारत पिछड़ा रहा. अगर इनके भरोसे छोड़ दिया गया तो भारत अगले 75 साल तक और पिछड़ा रह जाएगा. उन्होंने कहा कि 130 करोड़ लोगों को साथ आना पड़ेगा. मैं लोगों को इस आंदोलन से जोड़ने की कोशिश करूंगा. हिसार से एक एक करके सभी राज्यों में जाएंगे और लोगों को जोड़ेंगे. 

Delhi: हिजाब के खिलाफ SC में मुस्लिम शख्स की याचिका, कहा- मेरे घर की औरतों ने कभी नहीं किया इस्तेमाल