Punjab Lok Sabha Phase 7 Voting Live: पंजाब-हिमाचल की सभी सीटों पर 1 बजे तक इतने पड़े वोट, कंगना रनौत ने कहा- 'हार हो या जीत...'

Himachal Punjab Lok Sabha Phase 7 Voting Live: पंजाब की 13 और हिमाचल की 4 लोकसभा सीटों पर मतदान शनिवार यानी 1 जून की सुबह 7.00 बजे से जारी है. अनुराग ठाकुर और कंगना रनौत की सीट पर भी वोटिंग है.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 01 Jun 2024 02:02 PM

बैकग्राउंड

Punjab Himachal Lok Sabha Elections 2024: पंजाब की 13 लोकसभा सीट और हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट पर 1 जून को अंतिम चरण के तहत मतदान शुरू हो गया....More

Punjab Election Polling LIVE: पंजाब में 1 बजे तक कुल मतदान

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर सुबह 1.00 बजे तक 37.80 प्रतिशत मतदान हुआ. सीटवार आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं-
अमृतसर- 32.18
आनंदपुर साहब- 37.43
बठिंडा- 41.17
फरीदकोट- 36.82
फतेहगढ़ साहिब- 37.43
फिरोजपुर- 39.74
गुरदासपुर- 39.05
होशियारपुर- 37.07
जालंधर- 37.95
खडूर साहिब- 37.76
लुधियाना- 35.16
पटियाला- 39.73
संगरूर- 39.85