Himachal Pradesh Election: हिमाचल प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. कई बड़े नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर आम आदमी पार्टी ने अपनी राज्य ईकाई को भंग कर दिया. इसके बाद सत्ताधारी बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया है. बीजेपी के नेता अविनाश राय खन्ना ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी भाजपा से डरती है और इसी वजह से उसने हिमाचल प्रदेश में अपनी कार्य समिति भंग कर दी.


आप के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, महासचिव सतीश ठाकुर और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता पिछले हफ्ते पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. खन्ना ने कहा कि पहाड़ी राज्य में आप की छवि पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है क्योंकि उसके नेता खुलेआम बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप को बीजेपी से डर के चलते अपनी कार्यसमिति भंग करनी पड़ी.


खन्ना दावा किया कि आप के इस फैसले से यह स्पष्ट हो गया है कि उसने राज्य में अपनी विश्वसनीयता खो दी है. उन्होंने पार्टी पर लोगों से झूठे वादे करने का भी आरोप लगाया. खन्ना ने दावा किया कि पहाड़ी राज्य में आप के लिये कोई संभावना नहीं है.


केजरीवाल ने किया था हिमाचल का दौरा


बीजेपी नेता ने कहा कि आप लोगों से अतार्किक वादे करके पंजाब में सत्ता में आई और अब उनके विधायकों को लोगों के कड़े सवालों का सामना करना पड़ रहा है. खन्ना ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वादों को पूरा करने के लिए लोगों से समय मांगा है, जो दर्शाता है कि उन्होंने लोगों को मूर्ख बनाया है.


बता दें कि आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद हिमाचल प्रदेश में संभावना तलाश रही थी. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हिमाचल प्रदेश का दौरा भी किया. लेकिन बड़े नेताओं के साथ छोड़ने की वजह से फिलहाल के लिए हिमाचल प्रदेश में आप की राह मुश्किल हो गई है.


Bhagwant Mann पंजाब के लोगों को देंगे बड़ा तोहफा, इस महीने के अंत में हो सकता है बिजली फ्री का एलान