Himachal Pradesh News: पंजाब में चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) उत्साह से लबरेज है. गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के लिए रोड शो करने के बाद अब आप के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) हिमाचल प्रदेश में रोड शो करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार सीएम केजरीवाल और सीएम मान 6 अप्रैल यानी बुधवार को रोड शो करेंगे.  बताया गया कि आम आदमी पार्टी के दोनों नेता मंडी (Mandi News) में रोड शो करेंगे.  बता दें हिमाचल प्रदेश में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. 


कांग्रेस ने हिमाचल में 'आप' की मौजूदगी को किया खारिज
हिमाचल प्रदेश में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. राज्य में फिलहाल जयराम ठाकुर की अगुवाई में बीजेपी की सरकार है. 68 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 43, कांग्रेस के 22, सीपीआईएम के 1 और 2 सदस्य निर्दलीय है.


बीते महीने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ हिमाचल इकाई के नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद पार्टी ने AAP की मौजूदगी को खारिज कर दिया था. कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा था, "AAP हिमाचल प्रदेश में कोई मुद्दा नहीं है.  जिन्हें भाजपा या कांग्रेस से टिकट नहीं मिलेगा, वे ही AAP के टिकट से चुनाव लड़ेंगे."  


सत्येंद्र जैन ने किया था बड़ा दावा
इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने शिमला में रोड शो किया था. इस दौरान  आप नेता सत्येंद्र जैन ने कहा था कि हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में आप सरकार बनाएगी.


स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में यहां व्यवस्था खराब में है. इसके अलावा सत्येंद्र जैन ने कहा था कि पंजाब के बाद अब हिमाचल प्रदेश की बारी है. हम आगामी विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.


यह भी पढ़ें:


Chandigarh पर पंजाब और हरियाणा में सियासी जंग, सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राज्यसभा के सभापति को लिखी चिट्ठी


Bhagwant Mann की सरकार बिजली फ्री नहीं करने के वादे पर घिरी, कांग्रेस और बिजली ने लगाए ये आरोप