Haryana News: हरियाणा के झज्जर जिले में लिव-इन में रह रहे जोड़े ने एक आवासीय इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान गर्वित (25) और नंदिनी (22) के तौर पर की गयी है और दोनों यूट्यूबर थे और देहरादून के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि वे पिछले एक महीने से बहादुरगढ़ स्थित आवासीय भवन में रह रहे थे.


पुलिस ने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.


पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों यूट्यूबर लिव-इन में रहते थे. आत्महत्या करने से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. कुछ समय पहले दोनों यूट्यूबर देहरादून से बहादुरगढ़ आए थे. दोनों वीडियो बनाकर फेसबुक और यूट्यूब पर अपलोड करते थे. वो बहादुरगढ़ के रुहिल रेजीडेंसी सोसाइटी में रह रहे थे. 


सोसाइटी में लगी लोगों की भीड़
पुलिस को शुरुआती जांच के दौरान पता चला है कि गर्वित आज सुबह ही सोसाइटी में आया था. इसके बाद उसका नंदिनी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और सुबह करीब 6 बजे सोसाइटी में सड़क पर दोनों के शव पड़े मिले. आसपास खून बिखरा हुआ था. सोसाइटी में रहने वाले लोगों की उनपर नजर पड़ी और वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. दोनों को अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया. दोनों के बीच झगड़ा किस बात को लेकर हुआ अभी पता नहीं चल पाया है.


यह भी पढ़ें: Punjab Lok Sabha Election 2024: BSP ने पटियाला और जालंधर सीट पर उतारे उम्मीदवार, जानें- किसे दिया टिकट?