Haryana Weather Today:  मानसून हरियाणा से विदाई ले चुका है. इसके बार अब मौसम में परिवर्तन आ गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है. लेकिन अब प्रदेश में गुलाबी ठंड ने दस्तक दी है. सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक महसूस की जा रही है. वहीं प्रदेश के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. लगातार परिवर्तित हो रहे मौसम को देखते हुए डॉक्टरों ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

आज कैसा रहेगा मौसममौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में आज मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना कम ही नजर आ रही है. मौसम विभाग की माने तो 7 अक्टूबर तक आसमान ऐसे ही साफ बना रहने वाला है. वहीं प्रदेश में ठंडी हवाओं के सुहावने मौसम की उम्मीद की जा सकती है.

अभी कहां कितना है तापमान• चंडीगढ़ में अभी 20.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.• अंबाला में अभी 22.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.• हिसार में अभी 19 डिग्री सेल्सियस तापमान है.• करनाल में अभी 20.5 डिग्री सेल्सियस तापमान है.• गुरुग्राम में अभी 23 डिग्री सेल्सियस तापमान है.• रेवाड़ी में अभी 22 डिग्री सेल्सियस तापमान है.• रोहतक में अभी 21 डिग्री सेल्सियस तापमान है.• सोनीपत में अभी 21 डिग्री सेल्सियस तापमान है.• महेंद्रगढ़ में अभी 22 डिग्री सेल्सियस तापमान है.

बदलते मौसम में इन बातों का रखें ध्यानबदलते मौसम में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है. क्योंकि मौसम में बदलाव का असर सेहत पर पड़ता है. संक्रमण भी तेजी से फैलता है. रोगाणुओं को पनपने की क्षमता ज्यादा बढ़ जाती है. इसकी वजह वातावरण और जलवायु में बदलाव भी है. सर्दी, जुकाम और वायरल जैसी बीमारियां ऐसे मौसम में ज्यादा होती है. ऐसे में इस मौसम में ठंडे पानी, कोल्ड ड्रिंक्स और एयरकंडीशनर की आदतों को नहीं छोड़ने वाले बीमारियों की चपेट में आ सकते है.

यह भी पढ़ें: Nuh Violence Case: कांग्रेस विधायक मामन खान को मिली अंतरिम जमानत, 15 सितंबर को हुई थी गिरफ्तारी