Haryana Weather Today: हरियाणा में मौसम लगातार करवट ले रहा है. सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक महसूस की जाने लगी है. मौसम विभाग के मानें तो अब प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है. मानसून अब विदाई ले चुका है. इस बार प्रदेश में मानसून की एंट्री समय से पहले हो गई थी. जिससे प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई तो वहीं कई जिलों में इंद्रदेवता नाराज भी दिखाई दिए. 


आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार आज हरियाणा में मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. आने वाले दिनों में बारिश होने की भी कम संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो सात अक्टूबर तक मौसम साफ बना रहने वाला है. वहीं ठंडी हवाएं चलने से मौसम सुहावना हो सकता है. प्रदेश में गुलाबी ठंड की शुरुआत हो चुकी है. तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. जहां पहले उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी. वहीं अब तापमान में कमी आने से लोगों राहत मिली है. 


रात के समय में भी अब ठंड का अहसास होने लगा है जिससे घरों में रात के समय कूलर, एसी लगभग बंद सा होने लगा है. वहीं अब प्रदेश के तापमान में और कमी आने वाली है. 


प्रदेश के 6 जिलों में रूठा रहा मानसून
हरियाणा के 6 जिलों में मानसून रूठा रहा. यहां सामान्य से भी कम बारिश हुई. वहीं प्रदेश के 16 जिले ऐसे है जहां सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश हुई. बीते सितंबर महीने की बात करें तो 22 से 28 सितंबर तक सिर्फ 8.4 एमएम बारिश हुई, जबकि सामान्य तौर पर 12 एमएम के करीब बारिश होनी थी. 


अभी कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में अभी तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में अभी तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में अभी तापमान 19..8 डिग्री सेल्सियस है.
• गुरुग्राम में अभी तापमान 24 डिग्री सेल्सियस है.


यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Punjab Visit: राहुल गांधी आज पंजाब आएंगे, श्री दरबार साहिब में टेकेंगे माथा, जानिए क्यों अहम है ये दौरा